Mumbai University PhD Admission 2021: पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज से शुरू, देखें पूरा शेड्यूल

Mumbai University PhD Admission 2021: बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं लेने दिया जाएगा. इसलिए जो छात्र ये परीक्षा देने वाले हैं, वो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुंबई विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 17, दिसंबर से शुरू होगी और 21 दिसंबर तक चलेगी
नई दिल्ली:

Mumbai University PhD Admission 2021: मुंबई विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई है. जो कि 21 दिसंबर, 2021 तक चलने वाली है. मुंबई विश्वविद्यालय पीएचडी एडमिशन 2021 (PhD Admission) के लिए हो रहे ये एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन आयोजित किए जाए रहे हैं. मुंबई विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिस के अनुसार परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी और ऑनलाइन मॉड पर होगी. परीक्षा की अवधि दो घंटों की होगी और छात्रों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं लेने दिया जाएगा. इसलिए जो छात्र ये परीक्षा देने वाले हैं, वो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

इस तरह से करें डाउनलोड

मुंबई विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं. यहां पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मौजूद होगा. जिसपर क्लिक करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

जानें किसी दिन होनी है कौन से विषय की परीक्षा

मुंबई विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल इस प्रकार है. परीक्षा 17, दिसंबर से शुरू होगी और 21 दिसंबर तक चलेगी.

Humanities-17 दिसंबर, 2021
Science & Technology- 18 दिसंबर, 2021
Commerce & Management- 21 दिसंबर, 2021
Interdisciplinary studies- 21 दिसंबर, 2021

बता दें कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के तहत मुंबई विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दाखिले लिए जा सकते हैं. मुंबई विश्वविद्यालय पीएचडी एंट्रेस एग्जाम 2021 को पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों का 100 अंकों में से 50 अंक लाना जरूरी है.  जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 45 अंक पासिंग मार्क रखें गए हैं. वहीं एमफिल में दाखिला के लिए पीईटी (PET) अलग से आयोजित की जा रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Ceremony: 40 साल बाद होगा Indoorआयोजन, कौन-कौन हो रहा है शामिल, जानें Update