MSBTE Result 2023: एमएसबीटीई विंटर डिप्लोमा रिजल्ट घोषित, msbte.org.in से करें चेक

MSBTE Winter Diploma Result 2023: वे सभी उम्मीदवार जो 5 जनवरी से 25 जनवरी, 2023 के बीच आयोजित एमएसबीटीई विंटर डिप्लोमा परीक्षा में भाग लिए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर जाकर MSBTE डिप्लोमा रिजल्ट 2022 को चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MSBTE Result 2023: एमएसबीटीई विंटर डिप्लोमा रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

MSBTE Winter Diploma Result 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (MSBTE), मुंबई ने डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए विंटर सेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो 5 जनवरी से 25 जनवरी, 2023 के बीच आयोजित MSBTE विंटर डिप्लोमा परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर जाकर MSBTE डिप्लोमा रिजल्ट 2022 को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. MSBTE डिप्लोमा रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने इनरॉलमेंट नंबर या सीट नंबर का प्रयोग करना होगा. 

HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा में निकली बंपर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, TGT शिक्षकों के 7471 पदों पर नियुक्तियां

MSBTE विंटर डिप्लोमा परीक्षा 3 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. सुबह की पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर की पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की गई थी.

CTET 2023 Result: सीटीईटी रिजल्ट जल्द, जानिए इसमें उत्तीर्ण होने के लिए चाहिए कितने अंक  

MSBTE Winter Diploma Result 2023: ऐसे करें चेक

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर जाएं.

2.होमपेज पर “Winter 2023 result Final Semester/Year students and their backlog subjects” क्लिक करें.

3.MSBTE विंटर डिप्लोमा रिजल्ट 2023 पेज खुलेगा.

ICAI CA May 2023: सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी दिन कल, जल्द करें Apply

4.अब इंरॉलमेंट नंबर या सीट नंबर दर्ज करें.

5.इसके बाद एमएसबीटीई डिप्लोमा रिजल्ट 2023 की डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.

6.ऐसा करने पर एमएसबीटीई रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आएगा.

7.अब एमएसबीटीई डिप्लोमा रिजल्ट 2023 डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News