MSBTE Result 2022: msbte.org.in पर जारी हुआ MSBTE समर रिजल्ट, जान लें डाउनलोड का तरीका

MSBTE Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने MSBTE समर डिप्लोमा रिजल्ट 2022 (MSBTE Summer Diploma Result 2022) घोषित कर दिया है. परिणाम एमएसबीटीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
MSBTE Result 2022: msbte.org.in पर जारी हुआ MSBTE समर रिजल्ट
नई दिल्ली:

MSBTE Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने MSBTE समर डिप्लोमा रिजल्ट 2022 (MSBTE Summer Diploma Result 2022) घोषित कर दिया है. परिणाम एमएसबीटीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. जो उम्मीदवार MSBTE समर डिप्लोमा परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब अपने संबंधित परिणाम msbte.org.in पर देख सकते हैं. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध है. MSBTE रिजल्ट 2022 को डाउनलोड करने के लिए आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करना होगा. Kerala HSCAP Trial Allotment 2022: केरल प्लस वन के लिए एचएससीएपी ट्रायल अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, MSBTE ने ग्रीष्मकालीन डिप्लोमा परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. समर डिप्लोमा परीक्षा दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के लिए आयोजित की जाती है. MSBTE विंटर डिप्लोमा परीक्षा 2022 पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के लिए आयोजित की जाती है और नवंबर और दिसंबर के महीनों में निर्धारित की जाती है. वे उम्मीदवार जो MSBTE समर डिप्लोमा परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हुए थे, केवल वे ही अपना रिजल्ट देख पाएंगे. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, MSBTE परीक्षा हर साल महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित की जाती है

MSBTE समर डिप्लोमा परीक्षा 2022 जून के महीने में, यानी 8 जून, 2022 से 30 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों और फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश सुरक्षित करना चाहते हैं. JEE Main 2022 Live: जेईई मेन बीई, बीटेक का 5th day, सुबह की पाली समाप्त, पेपर एनालिसिस, स्टूडेंट रीएक्शन और आंसर-की 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident