MPSOS रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं, 12वीं दिसंबर 2023 परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक 

MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2023: एम बोर्ड ने रुक जाना नहीं योजना के तहत कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
MPSOS रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं, 12वीं दिसंबर 2023 परीक्षा के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

MPSOS December Result 2023 for Class 10th & Class 12th: मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल (MPSOS) ने एमपीएसओएस 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दिसंबर परीक्षा रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. एमपी बोर्ड के जिन छात्रों ने स्टेट बोर्ड की रुक जाना नहीं योजना के तहत एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे एमपीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

MPSOS December Result 2023 for Class 10th & Class 12th Link

एमपीएसओएस रुक जाना नहीं रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. बोर्ड ने रिजल्ट के साथ एक अनंतिम एमपीएसओएस मार्कशीट भी जारी की है. आपको बता दें कि रुक जाना नहीं परीक्षा एमपीएसओएस द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. रुक जाना नहीं योजना का उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षा में सफल करना और आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है. 

CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, जल्दी करें अप्लाई 

एमपीएसओएस कक्षा 10वीं रुक जाना नहीं की परीक्षा 15 दिसंबर से 28 दिसंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. वहीं कक्षा 12वीं रुक जाना नहीं की परीक्षा 13 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई थी.

FMGE 2023 परीक्षा कल, लेकिन अब तक जानी नहीं हुआ एडमिट कार्ड, छात्र परेशान पूछ रहे सवाल- क्या परीक्षा स्थगित?

एमपीएसओएस 'रुक जाना नहीं' दिसंबर सत्र के लिए रिजल्ट ऐसे चेक करें | How to check MPSOS December Result 2023

  • एमपीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को एमपीएसओएस दिसंबर रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  • अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

कनाडा इंटरनेशनल स्टूडेंट परमिट पर एक तिहाई कटौती, भारतीय छात्रों पर पड़ेगा असर


 

Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy के कचरे के खिलाफ Pithampur में हंगामा, 2 युवकों ने खुद पर लगाई आग | MP News
Topics mentioned in this article