MPSOS Result 2023: एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक 

MP Board Ruk Jana Nahi Class 12th Result 2023: एमपी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) ने रुक जाना नहीं योजना के तहत कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. स्टूडेंट अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
MPSOS Result 2023: एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

MPSOS 12th Result 2023: एमपीएसओएस रुक जाना नहीं रिजल्ट का इंतजार खत्म. मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड  द्वारा रुक जाना नहीं योजना के तहत कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. एमपीएसओएस कक्षा 12वीं के नतीजे मंगलवार को जारी किए गए. जिन बच्चों ने एमपीएसओएस रुक जाना नहीं परीक्षा 2023 दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट  mpsos.nic.in से चेक कर सकते हैं. एमपीएसओएस रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर सहित मांगे गए अन्य क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. रिजल्ट का लिंक ऑफिशियल साइट पर एक्टिव कर दिया गया है. 

UP Polytechnic JEECUP Admit Card 2023: जेईईसीयूपी ने ट्विट कर यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की नई तारीखें जारी कीं, एडमिट कार्ड जल्द

एमपी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा एमपी रुक जाना नहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन जून महीने में किया था. परीक्षा 15 जून से शुरू होकर 30 जून तक चली थी. वहीं एमपीएसओएस रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं क परीक्षाएं 15 जून से 24 जून तक चली थी. हालांकि बोर्ड द्वारा 10वीं के नतीजे अभी जानी नहीं किए गए हैं.

UGC NET Result 2023: नेट परीक्षा के नतीजे घोषित, 37242 कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर और JRF के लिए 4937 क्वालिफाइड

एमपीएसओएस रुक जाना नहीं परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. एक बार जून और दूसरी बार दिसंबर महीने में. यह परीक्षा इस उद्देश्य से आयोजित की जाती है कि एमपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में फेल हुए चुके छात्र इसके माध्यम से बोर्ड परीक्षा पास कर अपना साल बचा लें. 

AKTU में सीयूईटी यूजी काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई से शुरू होंगे. यहां जानें पूरा शेड्यूल 

एमपीएसओएस कक्षा 12वीं के नतीजे कैसे चेक करें

  • सबसे पहले छात्र एमपीएसओएस की वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं. 

  • इसके बाद एमपीएसओएस आरजेएन रिजल्म टैब पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. 

  • अब यहां छात्र लॉगिन विंडो में परीक्षा का नाम, रोल नंबर दर्ज करें. 

  • ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब इसे चेक कर इसका प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?