MPPSC SET 2024 Application: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपी स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 21 मार्च से शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार एमपीपीएससी एसईटी 2024 परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार एमपी एसईटी 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 अप्रैल तक भरे जाएंगे. वहीं एमपी एसईटी 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन 27 मार्च से 22 अप्रैल के बीच किया जा सकेगा. हालांकि लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 से 30 अप्रैल है.
MP SET 2024: जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए
एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा एमपी एसईटी 2024 परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए किया जाता है.
MP SET 2024: जरूरी योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री करने वाले छात्र एमपी एसईटी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट के अंतिम साल की परीक्षा देने वाले हैं, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. एमपी एसईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की कोई ऊपर आयु सीमा तय नहीं है.
MP SET 2024: आवेदन शुल्क
एमपी एसईटी 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्रा 250 रुपये. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.