MP NEET UG Counselling 2022: डॉयरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) मध्य प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के दूसरे राउंड की वैकेंसी का शेड्यूल आज, 16 नवंबर 2022 को जारी करेगा. डीएमई ने हाल ही में राउंड 2 वैकेंसी शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जारी किया गया है, जिसमें तारीखें दी गई हैं. शेड्यूल के अनुसार, एमपी नीट यूजी काउंसलिंग वैकेंसी चार्ट और उम्मीदवारों की सूची आज जारी की जाएगी. वहीं एणपी नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे दौर के सीट आवंटन का रिजल्ट इस महीने की 23 तारीख यानी 23 नवंबर, 2022 को जारी किया जाएगा.
राउंड 2 वैकेंसी शेड्यूल
वैकेंसी चार्ट जारी होने के बाद च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग की प्रक्रिया 17 नवंबर, 2022 से शुरू होगी, जो 20 नवंबर, 2022 को मध्यरात्रि तक चलेगी. वहीं दूसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 23 नवंबर तक जारी होगा. अलॉटेट मेडिकल और डेंटल कॉलेज को उम्मीदवारों को 24 नवंबर को शाम 5 बजे तक रिपोर्ट करना होगा. च्वाइस को अपग्रेडिंग करने का विकल्प भी उम्मीदवारों को मिलेगा. अपग्रेडेशन के लिए उम्मीदवार 24 नवंबर से 30 नवंबर को मध्य रात्रि तक अप्लाई कर सकते हैं.
DU NCWEB UG Admission 2022: स्पेशल कट ऑफ के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
MP NEET UG 2022: वैकेंट सीटों की ऑनलाइन ऐसे चेक करें
1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
3.उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
4.वैकेंट सीटों वाली पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
5. डाउनलोड करें और एक प्रति अपने पास रखें.
NEET MDS 2023 सहित कई परीक्षाएं स्थगित, NBE ने जारी किया नोटिस