MP NEET PG Counselling 2021: डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (Department of Medical Education) आज, 15 अप्रैल, 2022 को मध्य प्रदेश एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2021 मॉप-अप राउंड (Madhya Pradesh NEET PG counselling 2021 mop-up round ) के सीट आवंटन परिणाम की घोषणा करेगा. एमपी एनईईटी पीजी मॉप-अप राउंड परिणाम 2021 आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर घोषित किया जाएगा. एमपी एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2021 मॉप-अप आवंटन परिणाम के बाद प्रवेश प्रक्रिया होगी. मॉप-अप राउंड में आवंटन हासिल करने वाले उम्मीदवारों को शनिवार 16 अप्रैल से 19 अप्रैल 2022 शाम 5 बजे तक रिपोर्ट करना होगा.
ये भी पढ़ेंः NEET PG Counselling 2021: एमसीसी आज स्पेशल राउंड सीट आवंटन परिणाम की घोषणा करेगा, इस वेबसाइट से कर सकेंगे चेक
NEET PG 2022: सुप्रीम कोर्ट ने इंटर्नशिप को 31 जुलाई तक बढ़ाने की मांग वाली याचिका को किया खारिज
NEET PG 2021: सभी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ 15 पर्सेन्टाइल तक कम होगा, एनबीई ने लिया बड़ा फैसला
एमपी नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे डीएमई काउंसलिंग शेड्यूल देखें और प्रवेश प्रक्रिया के लिए अपने दस्तावेज तैयार रखें.
MP NEET PG Counselling 2021 Mop-Up Round Result:ऐसे चेक करें मॉप-अप राउंड का रिजल्ट
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर "मॉप-अप राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें.
3.यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4.एमपी पीजी काउंसलिंग मोप-अप राउंड का परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें.