MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तैयारी पूरी, लेकिन अभी नहीं जारी होंगे नतीजे, बोर्ड ने कहा

MP Board 10th, 12th Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा परिणाम की लगभग सारी तैयारी कर ली है, लेकिन बोर्ड अभी 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी नहीं करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट अभी नहीं
नई दिल्ली:

MP Board Class 10th, 12th Result 2024 Updates: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र बेसब्री से अपनो बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस साल एमपी बोर्ड की परीक्षाएं मार्च के पहले हफ्ते में ही खत्म हो गई हैं, अब एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे चुके लगभग 17 लाख छात्र-छात्राओं को अपने बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार है. खबरों की मानें तो मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा परिणाम की लगभग सारी तैयारी कर ली है, लेकिन बोर्ड अभी 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी नहीं करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एमपी बोर्ड इस हफ्ते कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे जारी करेगा और इसके अगले हफ्ते में एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा की जाएगी. हालांकि एमपी बोर्ड की तरफ से इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. 

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के मेजर सब्जेक्ट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त, नतीजे मई फर्स्ट वीक तक

अभी दो दिन पहले बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया था कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 10 अप्रैल को पूरा कर लिया है. अब बोर्ड छात्रों के रिजल्ट का वेरिफिकेशन कर रहा है ताकि रिजल्ट तैयार किया जा सके. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी बोर्ड 15 से 20 अप्रैल के बीच एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित करेगा. लेकिन इसी बीच एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे जारी करने की खबरें आने लगी हैं. एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे पहले घोषित किए जाएंगे और 10वीं और 12वीं के नतीजे उसके बाद घोषित किए जाएंगे. साल 2023 में एमपी बोर्ड ने कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे 15 मई को जारी किए थे.

CBSE Board Result 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 में ना होगा डिविजन ना ही होगा कोई टॉपर, पर्सेंटेज का भी नहीं चलेगा पता, जानें पूरी बात

पिछले साल एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 25 मई को जारी किए गए थे. कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 63.2 जबकि कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 55.28 रहा था. वहीं 2023 में एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं का पास प्रतिशत 82.27 और 8वीं का  76.09 प्रतिशत रहा था. 

CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? जानिए क्या है रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट और नोटिफिकेशन

Featured Video Of The Day
BJP Protests: PM Modi के अपमान पर शहर-शहर घमासान जारी, Bihar से Delhi तक BJP का हल्ला-बोल