MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं स्टूडेंट के लिए गुड न्यूज, गणित पेपर के लिए छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक

MP Board Class 12th Results 2024: एमपी बोर्ड के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. वह यह कि एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को बोनस अंक मिलेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP बोर्ड 12वीं के छात्रों को मिलेगा बोनस
नई दिल्ली:

MP Board Class 12th Results 2024: एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब खत्म हो चुकी हैं और बोर्ड के लाखों छात्रों का बोर्ड परीक्षा का इंतजार है. वहीं एमपी बोर्ड के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. वह यह कि एमपी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को बोनस अंक मिलेंगे. बोर्ड एमपी बोर्ड 12वीं के छात्रों को बोनस के तौर पर 2 अंक देगा. ऐसा इसलिए क्योंकि मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री के परीक्षा पत्र में कुछ गलती थी, जिसे लेकर छात्रों ने खूब बवाल किया था. बोर्ड ने गलती मानते हुए मुआवजे के तौर पर छात्रों को अतिरिक्त 2 अंक देने का निर्णय लिया है. 

Bihar Board 12वीं का रिजल्ट जल्द, इस स्ट्रीम के छात्र को पास होने के लिए चाहिए 100 में से मात्र 30 अंक 

मैथ पेपर में मिलेगा बोनस

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के सचिव ने मूल्यांकन अधिकारियों (Evaluation Officers) को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. एमपी बोर्ड 12वीं के 7 लाख से अधिक छात्रों को बोनस देगा. एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के मैथ पेपर में चार प्रश्नों में भी त्रुटियां थीं. जिन छात्रों ने अलग-अलग तरीकों से इन प्रश्नों को हल किए हैं, उन्हें भी अंक दिए जाएंगे.

Advertisement

एमपी बोर्ड रिजल्ट 15 अप्रैल तक 

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे. इस संबंध में एमपी बोर्ड के सचिव एमडी त्रिपाठी ने बताया है कि पेपर का मूल्यांकन 22 फरवरी से चल रहा है. करीब 25 हजार शिक्षक उच्च और इंटरमीडिएट दोनों की बोर्ड कॉपियां जांच रहे हैं. ऐसे में एमपी हायर और इंटरमीडिएट के नतीजे अप्रैल के दूसरे हफ्ते यानी 15 अप्रैल तक घोषित किए जा सकते हैं. 

Advertisement

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट, 20 या 21 मार्च को हो सकता है जारी

Advertisement

फरवरी में हुई थी परीक्षा

एमपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हुई थीं. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 के बीच और कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थी.

Advertisement

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट, नहीं मिलेगा इस साल से डिविजन, पर्सेंटज की जानकारी

एमपी कक्षा 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check MP 12th Board Results 2024

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, एमपी कक्षा 10वीं/12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब स्टूडेंट अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • यहां से स्टूडेंट अपने रिजल्ट की जांच करें. 

  • अंत में संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें.

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire:हादसे के बाद CM Yogi Adityanath का पहला बयान आया सामने