MP Board Result 2022: एमपी बोर्ड रिजल्ट इसी हफ्ते, जानें क्या है पिछले पांच साल का पास प्रतिशत

MP Board Result 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा इसी हफ्ते करेगा. रिजल्ट से पहले जानें क्या रहा पिछले पांच साल का पास प्रतिशत

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एमपी बोर्ड रिजल्ट इसी हफ्ते
नई दिल्ली:

MP Board Result 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम जल्द ही घोषित करेगा. बोर्ड रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. बोर्ड के अप्रैल के अंतिम सप्ताह में परिणाम जारी करने की उम्मीद है, हालांकि इस संबंध में बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. एमपी बोर्ड के बलवंत वर्मा, नियंत्रक ने एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “अब हम परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. कक्षा 10 वीं, 12 वीं दोनों के परीक्षा परिणाम अप्रैल के अंतिम हफ्ते में घोषित किए जाएंगे.”

एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने परिणामों के लिए आधिकारिक वेबसाइटों - mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर चेक करते रहना होगा. बता दें कि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2022 में कुल 18 लाख छात्रों ने भाग लिया था.  

MP Board 10th Results: पिछले पांच साल का पास प्रतिशत

साल 2021 में एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में कुल 9,14,079 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 100 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहें, वहीं 2020 में 8, 93, 336 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें 62 .84 प्रतिशत पास थे, 2019 में 7 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी और पास प्रतिशत 61.32 रही, वहीं 2018 में 8 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी और 66.54 प्रतिशत छात्र पास थे. 2017 में 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी और पास प्रतिशत 52.11 रहा.

Advertisement

MP Board 12th Results: पिछले पांच साल का पास प्रतिशत

साल 2021 में एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में कुल 6,60,682 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 100 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहें, वहीं 2020 में 6,64,504  छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें 72.37 प्रतिशत पास थे, 2019 में 7 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी और पास प्रतिशत 72.37 रही, वहीं 2018 में 7,65 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी और 68 प्रतिशत छात्र पास थे. 2017 में 7 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी और पास प्रतिशत 70.11 रहा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?