MP Board 10th, 12th Exam Dates Announced: एमपी बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा तिथियों 2024 का ऐलान कर दिया है. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से जबकि 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होंगी. दिए गए टाइम टेबल के अनुसार एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी 2024 से 28 फरवरी 2024 तक चलेगी. वहीं एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी 2024 से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलेंगी. मध्य प्रदेश बोर्ड से साल 2024 की एमपीबीएसई 10वीं या एमपीबीएसई 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से एमपी बोर्ड डेटशीट 2024 चेक कर सकते हैं.
विधानसभा और लोकसभा चुनाव 2024
इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि अब तक चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखें जारी नहीं की गई है. लेकिन अंदाजा है कि मध्य प्रदेश में 1 अक्टूबर के बाद विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं 2024 में देश में लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के मई या जून में होने की संभावना है. चुनाव के दौरान स्कूलों को पोलिंग बूथ बनाया जाता है. यही नहीं चुनावों में शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई जाती है, ऐसे में चुनाव के समय बोर्ड परीक्षा होने से टीचर और स्टूडेंट को परेशानी हो सकती है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है.
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा
बोर्ड द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार एमपी बोर्ड की पराक्षाएं 2024 एक शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. बोर्ड परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2024 और एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 2024 हिंदी विषय के पेपर के साथ शुरू होगी.
एमपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2024 नियमित छात्रों के लिए 5 मार्च 2024 से 20 मार्च 2024 तक और प्राइवेट स्टूडेंट के लिए 6 फरवरी 2024 से 5 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी.
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की डेटशीट 2024
5 फरवरी 2024 को हिंदी
5 फरवरी 2024 को उर्दू
9 फरवरी 2024 को संस्कृत
13 फरवरी 2024 को मैथमेटिक्स
15 फरवरी को 2024 मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी (केवल मूक-बधिर छात्रों के लिए) - पेंटिंग (केवल नेत्रहीन छात्रों के लिए) - संगीत
19 फरवरी को अंग्रेजी
22 फरवरी 2024 को विज्ञान
26 फरवरी 2024 को सामाजिक विज्ञान
28 फरवरी 2024 को एनएसक्यूएफ
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की डेटशीट 2024
6 फरवरी 2024 को हिंदी
8 फरवरी 2024 को अंग्रेजी
12 फरवरी 2024 को भौतिकी, अर्थशास्त्र, पशु पति। दुग्ध व्यापार मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, वोकेशनल कोर्स (वीओसी) का प्रथम प्रश्न पत्र
16 फरवरी 2024 को जीवविज्ञान
17 फरवरी 2024 को इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस
20 फ़रवरी 2024 को संस्कृत
21 फरवरी, 2024 को रसायन विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान और गणित के तत्व, ड्राइंग और पेंटिंग, गृह प्रबंधन, पोषण और कपड़ा
27 फरवरी 2024 को गणित
28 फरवरी 2024 को शारीरिक शिक्षा, एनएसएफक्यू
29 फरवरी 2024 को राजनीति विज्ञान
3 मार्च 2024 को भूगोल,क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, स्टील लाइफ एंड डिजाइन, एनोटोमी फिजियोलॉजी एंड हेल्थ
5 मार्च 2024 को उर्दू/मराठी