MP Board Supplementary Exam 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख जारी, 10वीं की परीक्षा 8 जून से

MP Board 10th, 12th Supplementary Exam 2024: इस साल एमपी बोर्ड का रिजल्ट बहुत अच्छा नहीं रहा है और बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए हैं. इन फेल छात्रों के लिए बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन कर रहा है. बोर्ड ने एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP Board Supplementary Exam 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम डेट जारी, कक्षा 10वीं की परीक्षा 8 जून से शुरू
नई दिल्ली:

MP Board Class 10th, 12th Supplementary Exam 2024 Dates: एमपी बोर्ड यानी मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम 24 अप्रैल को जारी किया गया था. इस साल एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में 58.10 प्रतिशत छात्र पास और 41.9 प्रतिशत फेल हुए हैं. वहीं एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में 64.49 प्रतिशत छात्र पास और 35.51 प्रतिशत छात्र फेल हुए हैं. जो छात्र एमपी बोर्ड परीक्षा में फेल हुए हैं, उनके लिए बोर्ड द्वारा सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया जाता है, ताकि स्टूडेंट सप्लीमेंट्री परीक्षा में पासिंग मार्क्स हासिल कर इसी शैक्षणिक सत्र में आगे की कक्षा में प्रमोट हो सकें. मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल द्वारा एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री 2024 परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 जून माह में होगी. 

CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय पर लेटेस्ट अपडेट्स ये रहा

एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, एमपी बोर्ड उच्चतर माध्यमिक पूरक परीक्षा सभी विषयों के लिए 8 जून को आयोजित की जाएगी. एमपी बोर्ड हाईस्कूल पूरक परीक्षा 10 जून से 20 जून तक होगी. यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएंगी. 

HPBOSE 10th Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, ऐसे करें चेक 

इस साल एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया गया था. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी. जबकि एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक चली थी. इस साल एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 16 लाख विद्यार्थियों ने दी थी.

Advertisement

CBSE बोर्ड रिजल्ट 2024 का काउंटडाउन शुरू, सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द

एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 टाइमटेबल (MP Board 12th Supplementary Exam 2024 Timetable)

10 जून 2024- हिंदी

11 जून 2024- मैथमेटिक्स

12 जून 2024- उर्दू

13 जून 2024- सोशल साइंस

14 जून 2024- साइंस

15 जून 2024- इंग्लिश

18 जून 2024- संस्कृत

19 जून 2024- मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, पेंटिंग, म्यूजिक

20 जून 2024- एनएसक्यूएफ

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla