MHT CET की फाइनल मेरिट लिस्ट हुई जारी, इस तरह से करें चेक

MHT CET Final Merit List 2021: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने MHT CET की आखिरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एमएचटी सीईटी (MHT,CET) की फाइनल मेरिट लिस्ट हुई जारी
नई दिल्ली:

MHT CET Final Merit List 2021: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने MHT CET की आखिरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (CAP) के लिए आवेदन किया था, वो cetcell.mahacet.org or fe2021.mahacet.org. पर जाकर मेरिट लिस्ट को चेक कर सकते हैं. इससे पहले अनंतिम मेरिट सूची 24 नवंबर, 2021 को जारी की गई थी.

इस तरह से करें मेरिट लिस्ट डाउनलोड (How to download MHT CET Final Merit List 2021)

एमएचटी सीईटी (MHT,CET) की फाइनल मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आप https://fe2021.mahacet.org/ लिंक पर जाएं. इस लिंक पर जाकर आपको Check Final Merit List Status लिखा हुआ दिखेगा. इसपर क्लिक कर दें. एक नया पेज खुल जाएगा. जिसपर आपको मेरिट लिस्ट दिख जाएगी. इस मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर लें. महाराष्ट्र राज्य और अखिल भारतीय उम्मीदवारों के लिए एमएचटी सीईटी मेरिट सूची अलग- अलग जारी की गई है.

एमएचटी सीईटी काउंसलिंग 2021 

एमएचटी सीईटी ने काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार उम्मीदवार आज यानी 29 नवंबर से लॉगिन के माध्यम से सीएपी राउंड 1 के विकल्पों को सबमिट और कॉनर्फम कर सकेंगे. ये प्रक्रिया 1 दिसंबर तक चलेगी. वहीं सीएपी राउंड 1 काउंसलिंग की अनंतिम आवंटन सूची को 3 दिसंबर, 2021 को जारी किया जाएगा. इस सूची को स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. जबकि ऑनलाइन पंजीकरण और दस्तावेजों के सत्यापन, आवेदन पत्र की पुष्टि की प्रक्रिया 23 दिसंबर, 2021 को शाम 5.00 बजे के बाद समाप्त हो जाएगी.

क्या होती है एमएचटी सीईटी परीक्षा (What Is MHT CET Exam )

महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएचटी सीईटी) एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा होती है. जिसका आयोजन हर साल स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र सरकार द्वारा किया जाता है. इस प्रवेष परीक्षा के आधार पर अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग, फार्मेसी, बी.टेक/बीई, फार्मा डी में दाखिले दिए जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Ravichandran Ashwin Retirement के बाद भी मालामाल, जानिए BCCI देगा कितनी पेंशन | NDTV India
Topics mentioned in this article