MHT CET Counselling 2023: आज है बीई और बीटेक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख , डायरेक्ट लिंक से करें Apply 

MHT CET Counselling 2023: जिन उम्मीदवारों ने अभी तक बीई, बीटेक प्रोग्राम के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट - cetcel.mahacet.org से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 6 mins
MHT CET Counselling 2023: आज है बीई और बीटेक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख
नई दिल्ली:

MHT CET Counselling 2023: महाराष्ट्र राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल इंजीनियरिंग कोर्सों के लिए एमएचटी सीईटी काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज बंद कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों ने बीई, बीटेक प्रोग्राम के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट - cetcel.mahacet.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एमएचटी सीईटी काउंसलिंग 2023 प्रक्रिया के अनुसार छात्रों के रजिस्ट्रेशन के बाद उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी. स्टूडेंट के डॉक्यूमेंट्स में अगर कोई खामियां दिखती है तो सीईटी सेल उन्हें सही करने का अवसर भी प्रदान करेगा.

रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य श्रेणी, महाराष्ट्र राज्य के बाहर के आवेदकों को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महाराष्ट्र राज्य के आरक्षित और दिव्यांग व्यक्ति को 600 रुपये और एनआरआई, पीआईओ और फॉरेन नेशन के छात्रों को 5000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट या क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग से करना होगा. 

Advertisement

UP Board Scrutiny Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक 

डॉक्यमेंट्स वेरिफिकेशन की लास्ट डेट

एमएचटी सीईटी के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और आवेदन फॉर्म की पुष्टि कल, 8 जुलाई को समाप्त हो जाएगी. ऐसे में उम्मीदवार अपने दस्तावेज़ों को ई-स्क्रूटनी सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन या केंद्र पर जाकर सत्यापित करवा सकते हैं. दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही उम्मीदवार अपनी पंसद के कॉलेज और पाठ्यक्रम भर सकेंगे. उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर सीट आवंटन परिणाम घोषित किया जाएगा. इसके बाद  उम्मीदवारों को एक निश्चित समय अवधि के भीतर आवंटित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा.

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का ऐलान, 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानें कब तक भरे जाएंगे फॉर्म और कितनी है फीस 

एमएचटी सीईटी 2023 काउंसलिंग के लिए कैसे करें आवेदन  | How to Apply MHT CET 2023 Counselling

  • आधिकारिक वेबसाइट-cetcel.mahacet.org पर जाएं.
  • होमपेज पर एमएचटी सीईटी बीई, बीटेक काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया लॉगिन/पंजीकरण पृष्ठ खुलेगा.
  • अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • काउंसलिंग पोर्टल पर पहुंचें और काउंसलिंग के लिए आवेदन करें.
  • इसके बाद आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और अपना आवेदन पत्र जमा करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें.

CBSE Supplementary Exams 2023: सीबीएसई बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा में लेने जा रहे भाग तो जरूर पढ़ें ये गाइडलाइन्स

    Featured Video Of The Day
    राजस्थान का दूसरा कोटा बन रहा है सीकर, एक ही दिन में दो छात्रों ने की ख़ुदकुशी
    Topics mentioned in this article