MHT CET 2024 बीटेक फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, CAP राउंड 1 ऑप्शन फॉर्म इस डेट तक भरें

MHT CET Final Merit List 2024: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने महा सीईटी फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. मेरिट लिस्ट के साथ ही सीएपी राउंड 1 के लिए ऑप्शन फॉर्म उपलब्ध कराया दिया गया है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
M
नई दिल्ली:

MHT CET 2024 Final Merit List: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने महा सीईटी 2024 (MHT CET 2024 ) फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. जिन छात्रों ने फर्स्ट ईयर अंडर ग्रेजुएट टेक्निकल कोर्स इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (4 वर्ष) और मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (इंटिग्रेटेड 5 वर्ष) एडमिशन 2024-25 के लिए रजिस्टर्ड कराया है, वे मेरिट लिस्ट महा सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट fe2024.mahacet.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. महा सीईटी 2024 फाइनल मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए छात्रों को एप्लिकेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.

CBSE Board : अब 9वीं से 11वीं तक के अंकों को मिलाकर तैयार होगा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट,  NCERT की पहल 

सीईटी सेल ने सीएपी राउंड 1 के लिए ऑप्शन फॉर्म भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है. उम्मीदवार अपने लॉगिन के माध्यम से 9 अगस्त से 11 अगस्त 2024 तक सीएपी राउंड 1 के लिए ऑप्शन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट और कन्फर्म कर सकते हैं. सीएपी राउंड 1 के लिए प्रोविजनल आवंटन 14 अगस्त, 2024 को जारी किया जाएगा.

सीट आवंटन के जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, वे 16 अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक सीएपी राउंड I के आवंटन के अनुसार अपने लॉगिन के माध्यम से अलॉटेट सीट को स्वीकार कर सकते हैं.

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से, जनरल कैटेगरी के लिए काउंसलिंग शुल्क 1000 रुपये

जिन उम्मीदवारों को राउंड I (ऑटो फ्रीज) में उनकी पहली पसंद के अनुसार सीट आवंटित की गई है, उन्हें अपने लॉगिन के माध्यम से ऑनलाइन मोड द्वारा सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा. बता दें कि ऐसे उम्मीदवार बाद के राउंड में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे.

Advertisement

महा सीईटी फाइनल मेरिट लिस्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to download MHT CET final merit list 2024?)

  • सबसे पहले उम्मीदवार सीईटी काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट fe2024.mahacet.org पर जाएं. 

  • इसके बाद होमेपज पर फाइनल मेरिट लिस्ट 2024-25 लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी. 

  • अब रोल नंबर ढूंढे और पीडीएफ फाइनल को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सहेजें.

CBSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट के वेरिफिकेशन के लिए शेड्यूल जारी, 9-10 अगस्त से करें अप्लाई 

Featured Video Of The Day
One Nation One Election: S. Y. Quraishi क्यों मानते हैं कि सरकार का ये प्रस्ताव Practical नहीं है?
Topics mentioned in this article