MHT CET 2024: बीई, बीटेक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई तक स्थगित, नोटिस जारी 

MHT CET 2024 Counselling: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (MHT CET) ने महा सीईटी 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 14 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MHT CET 2024: बीई, बीटेक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई तक स्थगित
नई दिल्ली:

MHT CET 2024 Counselling Registration Postponed: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने महा सीईटी 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 14 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है. महा सीईटी सेल ने अपने नोटिस में कहा कि उच्च शिक्षा में दो प्रोफेशनल कोर्सेस और टेक्निकल एजुकेशन में प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए सीएपी पहले ही शुरू हो चुका है, इसके अलावा एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के तहत डिग्री प्रोग्रामों और नौ प्रोफेशनल कोर्सेस में सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश भी शुरू हो चुका है. बता दें कि महा सीईटी 2024 परीक्षा ( MHT CET 2024) पास करने वाले उम्मीदवार महा सीईटी काउंसलिंग 2024 में भाग ले सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर महाराष्ट्र सीईटी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना होगा. 

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा होगी, 15 से 19 जुलाई के बीच होगा परीक्षा का आयोजन

एमएचटी सीईटी काउंसलिंग 2024 और सीट आवंटन प्रक्रिया में सेंट्रेलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, अलॉटमेंट और एडमिशन जैसे चरण शामिल होंगे. सीईटी सेल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एमएचटी सीईटी 2024 काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी करेगा.

सीईटी सेल 11 जुलाई से बैचलर ऑफ फार्मेसी, डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (बीफार्मेसी, फार्म डी) और बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (बीएचएमसीटी) के लिए सेंट्रेलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस शुरू करेगा. इसके बाद बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडिजाइन) 12 जुलाई, 2024 को शुरू होगी. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक सीएपी पहले ही नौ प्रोफेशनल कोर्सेस और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के तहत डिग्री प्रोग्रामों में सीधे दूसरे वर्ष के प्रवेश के साथ-साथ उच्च शिक्षा में दो प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों और तकनीकी शिक्षा में तीन प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के लिए शुरू हो चुका है.

Advertisement

CUET Result 2024 पर बड़ी अपडेट, सीयूईटी यूजी रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, अपडेट्स

MHT CET काउंसलिंग 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स (List of documents required) 

  1. MHT CET 2024 काउंसलिंग पंजीकरण फॉर्म

  2. MHT CET परिणाम 2024

  3. MHT CET एडमिट कार्ड

  4. कक्षा 10, 12 का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र और मार्कशीट

  5. JEE मेन मार्कशीट

  6. निवास प्रमाण पत्र (महाराष्ट्र के उम्मीदवारों के लिए)

  7. जाति प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

  8. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए पात्रता प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

  9. चरित्र प्रमाण पत्र

  10. प्रवास प्रमाण पत्र

  11. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र

  12. निवास प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

MPSOS Result 2024: एमपीएसओएस रूक जाना नहीं 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, डायरेक्ट लिंक 

महा सीईटी 2024 काउंसलिंग के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें | How to Register for MHT CET 2024 Counselling 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.

  • होमपेज से महा सीईटी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

  • पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त करें और लॉग इन करें.

  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें. 

  • फिर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें. 

  • फॉर्म जमा करें और आवश्यक शुल्क का भुगतान करें.

  • अंत में पेज का प्रिंट आउट लें.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार
Topics mentioned in this article