MHT CET 2022 Result: जारी हो गया रिजल्ट डेट, जानें कब देख पाएंगे आंसर की और अपना परिणाम

MHT CET Result 2022: एमएचटी सीईटी 2022 तिथियों के अनुसार, सीईटी सेल 15 सितंबर को या उससे पहले एमएचटी सीईटी परिणाम घोषित करेगा, जबकि उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट और आंसर की 1 सितंबर को उपलब्ध कराई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MHT CET 2022 Result: एमएचटी सीईटी आंसर की को परीक्षार्थी 2 सितंबर से 4 सितंबर के बीच चैलेंज कर पाएंगे.

MHT CET 2022 Result Date: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएचटी सीईटी) सेल ने एमएचटी सीईटी 2022 रिजल्ट डेट की घोषणा कर दी है. एमएचटी सीईटी 2022 की तारीखों के अनुसार, सीईटी सेल 15 सितंबर को या उससे पहले एमएचटी सीईटी परिणाम घोषित करेगा, जबकि उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट और उत्तर कुंजी 1 सितंबर को उपलब्ध कराई जाएगी. उम्मीदवारों को इसमें आपत्तियां उठाने की भी अनुमति दी जाएगी. एमएचटी सीईटी आंसर की को परीक्षार्थी 2 सितंबर से 4 सितंबर के बीच चैलेंज कर पाएंगे. डिटेल में जानकरी के लिए पूरा पढ़ें. 

JEE Advanced 2022: एक्सपर्ट ने बताया पेपर 1 से कठिन था जेईई एडवांस का पेपर 2, पढ़ें रिपोर्ट

एमएचटी सीईटी परीक्षा परिणाम री-एग्जाम रिजल्ट के साथ घोषित किया जाएगा. जिन राज्यों में परीक्षार्थी सर्वर की दिक्कतें और भारी बारिश के कारण हुई तकनीकी दिक्कतों के कारण परीक्षा से चूक गए थे उनके लिए MHT CET 2022 भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान (पीसीबी) और भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) श्रेणियों के लिए फिर से परीक्षा 29 अगस्त को आयोजित की गई थी.

नोटिफिकेशन देखें

एमएचटी सीईटी 2022 स्कोर का अनुमान एमएचटी सीईटी आंसर की की मदद से की जा सकती है और उम्मीदवार उन संस्थानों की जांच कर सकते हैं जो प्रवेश के लिए अपने एमएचटी सीईटी 2022 स्कोर को स्वीकार करते हैं.

तेलंगाना इंटर रिजल्ट tsbie.cgg.gov.in पर जारी कर दिया गया है, इस लिंक से करें डाउनलोड

एमएचटी सीईटी आंसर की 2022 कैसे डाउनलोड करें? 

  1. महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट - cetcell.mahacet.org पर जाएं.
  2. होमपेज पर एमएचटी सीईटी आंसर की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
  3. एमएचटी सीईटी 2022 एप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख दर्ज करें.
  4. एमएचटी सीईटी 2022 आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  5. रिस्पांस को डाउनलोड करें और उसकी जांच करें. 
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ
Topics mentioned in this article