MHT CET 2022: पीसीबी यानी फिजिक्स , केमिस्ट्री और बायोलॉजी ग्रुप के लिए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड आज, 29 जुलाई को जारी कर दिया गया है. महाराष्ट्र के स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell) ने पीसीबी ग्रुप (PCM Group) के लिए एमएचटी सीईटी 2022 एडमिट कार्ड (MHT CET 2022 Admit Card) को ऑनलाइन जारी किया है. एमएचआई सीईटी पीसीबी एडमिट कार्ड ( MHT CET PCB Admit Cards 2022) आधिकारिक वेबसाइट mhtcet2022.mahacet.org, mahacet.org पर उपलब्ध हैं, जहां से उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं. एमएचटी सीईटी प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी.
उम्मीदवार एमएचटी सीईटी एडमिट कार्ड (MHT CET admit card) को नीचे दिए गए चरणबद्ध प्रक्रिया को फॉलो करके या दिए जा रहे लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं. महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की इस परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है. बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा.
MHT CET Admit Card 2022: PCM ग्रुप के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक
MHT CET Admit Card 2022: PCB ग्रुप के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक
पीसीबी और पीसीएम दोनों ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी एडमिट कार्ड (MHT CET admit card 2022) जारी कर दिया गया है. दोनों ग्रुप की परीक्षाएं भी अलग-अलग आयोजित की जा रही हैं. पीसीबी ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी परीक्षा का आयोजन अगले महीने की 12 तारीख से किया जा रहा है. यह परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त तक चलेगी. वहीं पीसीएम ग्रुप के लिए परीक्षा 5 से 11 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी.
MHT CET 2022 Admit Card for PCB: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
1.एचसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाएं.
2.इसके बाद एमएचटीसीईटी 2022 एडमिट कार्ड फॉर पीसीएम वाले लिंक पर क्लिक करें.
3.लॉग इन करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड टाइप करें.
4.एमएचसीईटी एडमिट कार्ड 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.पीडीएफ प्रारूप में एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा वाले दिन के लिए संभाल कर रख लें.
इससे पहले MHT-CET परीक्षा का आयोजन 11 से 28 जून 2022 तक किया जाना था. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने एमएचटी-सीईटी को स्थगित कर दिया था. कारण कि इस परीक्षा की तिथि जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा की तिथियों से टकरा रही थी. जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा 25 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो इस महीने के आखिर तक चलेगी.
JAC 8th Result 2022: झारखंड बोर्ड 8वीं परिणाम के लिए डायरेक्ट लिंक, jac.jharkhand.gov.in से चेक करें रिजल्ट