MHT CET 2022 Counselling: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीई, बीटेक (चार वर्षीय) और मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग एंट टेक्नोलॉजी (इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय) में प्रवेश के लिए एमएचटी सीईटी सीएपी (MHT CET CAP) एप्लीकेशन विंडो खुल गई है. एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र 4 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. एमएचटी सीईटी 2022 सीएपी शेड्यूल (MHT CET 2022 CAP schedule) के मुताबिक शैक्षणिक गतिविधियां 1 नवंबर से शुरू होंगी. उम्मीदवार सीएपी के लिए एचएचटी सीईटी एप्लीकेशन फॉर्म cetcell.mahacet.org या fe2022.mahacet.org पर जमा कर सकते हैं.
MHT CET 2022 CAP Registration: डायरेक्ट लिंक
MHT CET CAP 2022: पूरा शेड्यूल देखें
एप्लीकेशन और डॉक्यूमेट्स वेरिफिकेशन की लास्ट डेट
सीएपी एचएचटी सीईटी 2022 शेड्यूल के मुताबिक एप्लीकेशन और डॉक्यूमेट्स को जमा करने और सत्यापित करने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर 2022 है. हालांकि नॉन सीएपी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन विंडो 17 नवंबर 2022 को शाम 5 बजे तक खुली रहेगी.
काउंसलिंग के तीन राउंड
महाराष्ट्र और अखिल भारतीय उम्मीदवारों के लिए अनंतिम मेरिट लिस्ट 7 अक्टूबर को वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि राउंड 1 और सीट मैट्रिक्स के लिए अंतिम मेरिट सूची 12 अक्टूबर को जारी होगी. वहीं एमएचटी सीईटी 2022 सीएपी काउंसलिंग के 3 राउंड होंगे.
एमएचटी सीईटी 2022 सीएपी राउंड 1 के लिए ऑनलाइन सबमिशन और विकल्पों की पुष्टि 13 से 15 अक्टूबर के बीच होगी. पहले राउंड के लिए एमएचटी सीईटी 2022 काउंसलिंग अनंतिम आवंटन सूची 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को 19 से 21 अक्टूबर (शाम 3 बजे) तक सीटें स्वीकार करनी होगी और आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवारों को 19 से 21 अक्टूबर के बीच प्रवेश की पुष्टि करनी होगी.