MHT CET 2022: एमएचटी सीईटी एप्लीकेशन करेक्शन शुरू, लास्ट डेट और एप्लीकेशन एडिट करना सीखें

पीसीएम के लिए एमएचटी सीईटी परीक्षा 5 से 11 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी, जबकि पीसीबी ग्रुप परीक्षा 12 से 20 अगस्त 2022 तक ली जाएगी. उम्मीदवार 30 जून तक आवेदन में आवश्यक सुधार कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
उम्मीदवार 30 जून तक एमएचटी सीईटी आवेदन में आवश्यक सुधार कर सकते हैं
नई दिल्ली:

MHT CET 2022: स्टेट सीईटी सेल, महाराष्ट्र (State CET Cell, Maharashtra) ने एमएचटी सीईटी 2022 आवेदन में सुधार करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है. आवेदन पत्र भरते समय किसी भी तरह की भरी गई गलत जानकारी में सुधार करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cetcell.mahacet.org पर जाकर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं. एमएचटी सीईटी आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि 30 जून है, इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन में किसी तरह की सुधार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

पीसीएम के लिए एमएचटी सीईटी 2022 परीक्षा 5 से 11 अगस्त तक आयोजित की जाएगी, जबकि पीसीबी ग्रुप की परीक्षा 12 से 20 अगस्त तक आयोजित होगी.

MHT CET 2022: आवेदन में सुधार कैसे करें

  • एमएचटी सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट- cetcell.mahacet.org पर जाएं
  • आवेदन प्रक्रिया लिंक (application process link) पर क्लिक करें
  • आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें
  • 'Edit My application' टैब पर क्लिक करें
  • आवेदन पत्र में आवश्यक परिवर्तन/सुधार करें
  • आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें.

ये भी पढ़ें- Assam AHSEC HS, 12th Result 2022: AHSEC HS, 12वीं के नतीजे इस दिन घोषित किए जाएंगे, डेट जानें 

CBSE 10, 12 Results 2022: सीबीएसई इस दिन जारी करेगा कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे, डेट देखें 

IIIT दिल्ली ने 98.10 प्रतिशत की कैंपस प्लेसमेंट दर रिकार्ड की 

MHT CET 2022: क्या क्या बदलाव कर सकते हैं? 

उम्मीदवारों को कुछ ही क्षेत्र में बदलाव करने की अनुमति दी जाएगी, किन-किन क्षेत्र में बदलाव किया जा सकता है इसकी सूची आप नीचे देख सकते हैं- 

  • उम्मीदवार का नाम
  • जन्म तिथि
  • योग्यता परीक्षा
  • कॉलेज की वरीयता 

पीसीएम के लिए एमएचटी सीईटी परीक्षा 5 से 11 अगस्त और पीसीबी के लिए 12 से 20 अगस्त तक ली जाएगी. एमएचटी सीईटी की परीक्षाएं स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, मुंबई द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री के लिए विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती हैं.

Featured Video Of The Day
Dr. Manmohan Singh Death News: Cambridge में मनमोहन सिंह के सीनियर की वो भविष्यवाणी...