MET 2025: मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, अप्लाई करने का एक और मौका

मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट (MET) 2025 के पहले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ा दिया है. जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे जल्द अप्लाई कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

MET 2025 Registration: मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) ने मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट (MET) 2025 के पहले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ा दिया है. जिन्होंने आवेदन नहीं किया है उनके लिए एक और मौका है. उम्मीदवारों के पास अब 28 मार्च तक आवेदन करने का समय है. इससे पहले, MET 2025 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 मार्च थी. MET 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट manipal.edu पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 

मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम डेट

MAHE ने MET 2025 परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा की है. MET 2025 परीक्षा 18 और 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. MET 2025 चरण 1 स्लॉट बुकिंग और एडमिट कार्ड की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है. शेड्यूल के अनुसार, MET 2025 का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों के लिए MET 2025 रजिस्ट्रेशन फीस 600 रुपये है. MET 2025 परीक्षा फीस 1,400 रुपये है. MET 2025 फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है

इन सब्जेक्ट का होना अनिवार्य

उम्मीदवारों को अनिवार्य विषयों के रूप में फिजिक्स, मैथ और अंग्रेजी के साथ  12वीं पास करना होगा. साथ ही ऑप्शनल सब्जेक्ट्स के रूप में केमेस्ट्री या जैव प्रौद्योगिकी या बायोलॉजी भी होना चाहिए. उम्मीदवारों को फिजिक्स, मैथ और ऑप्शनल विषयों में से किसी एक में 50 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है. MET 2025 के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को MET 2025 में 50 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है. 

Advertisement

मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम पैटर्न

MET 2025 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. MET 2025 परीक्षा की अवधि 2 घंटे है. MET 2025 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न शामिल होंगे। MET 2025 परीक्षा 240 अंकों की होगी.MET 2025 अंकन योजना के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे, और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। NAT प्रश्नों में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-UGC ने बदले नियम तो NTA ने लगाई ऐसी शर्त, बच्चे हो रहे हो रहे कंफ्यूज, स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम कैसे होगी दूर?
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Tomb Controversy: Nagpur में औरंगजेब का पुतला जलाने के बाद आगजनी और पथराव
Topics mentioned in this article