MBSE HSC Result 2023: मिजोरम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें सकेंगे चेक

MBSE HSC Result 2023: मिजोरम बोर्ड ने एचएससी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्रों ऑफिशियल वेबसाइट results.indiaresults.com पर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
MBSE HSC Result 2023: मिजोरम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

MBSE HSC Result 2023: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBSE) ने आज हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSC) के नतीजे 2023 घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने मिजोरम बोर्ड की परीक्षा दी है, वे एमबीएसई एचएसएलसी रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in से चेक कर सकते हैं. एमबीएसई एचएसएलसी के स्टूडेंट को अपने रिजल्ट को चेक करने के लिए रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि मिजोरम बोर्ड द्वारा मार्च के महीने में एमबीएसई 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी. छात्रों को स्कोर चेक करने के लिए एमबीएसई रिजल्ट लिंक या results.indiaresults.com पर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.

MBSE HSC Result 2023: डायरेक्ट लिंक

MBSE HSC Result 2023

ग्रेस मार्क्स क्रिटेरिया के अनुसार, बोर्ड छात्रों को पास करने के लिए एक विषय के लिए 2 अंक तक का अवार्ड मिलेगा. किसी भी छात्र को पास करने के लिए एक विषय की पूरक परीक्षा में 4 अंक दिए जाएंगे और यदि कोई छात्र एक विषय में फेल हो जाता है तो 12 तक के ग्रेस अंक दिए जाएंगे. छात्रों को मिजोरम 10वीं परिणाम 2023 में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33% अंक लाना होगा. 

CGBSE 10th 12th Result 2023 Declared LIVE Updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में राहुल यादव और 12वीं में विधि भोंसले ने किया टॉप

Advertisement

मिजोरम एचएसएलसी रिजल्ट कैसे चेक करेंगे | How to check Mizoram MBSE HSLC results 2023

1.एमबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in या indiaresults.com पर जाएं.

2.मिजोरम बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें.

3.रिजल्ट लिंक में रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें और विवरण जमा करें.

4.ऐसा करने के साथ ही एमबीएसई एचएसएलसी रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा. 

5.अब रिजल्ट को चेक कर डाउनलोड कर लें. 

CBSE Board Result 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट में अभी देरी, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Advertisement

Featured Video Of The Day
America की एक पूरी बटैलियन बचाने वाले कबूतर बहादुर की अनसुनी कहानी | NDTV Xplainer | Pigeon
Topics mentioned in this article