मध्य प्रदेश में इसी साल से हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी, शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा

MBBS studies: मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां एमबीबीए की पढ़ाई हिंदी में शुरू होने जा रही हैं, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मध्य प्रदेश में इसी साल से होगी हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई
नई दिल्ली:

MBBS studies: मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू होने जा रही हैं, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा जब दुनिया के सारे देश अपनी भाषा में पढ़ाई करते हैं, तो हम अंग्रेजी के गुलाम आखिर क्यों बनें.

राज्य द्वारा हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू किए जाने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब बच्चें या गांवों से आने वाले बच्चे प्रतिभाशाली होने के बाद भी अंग्रेजी नहीं आने के कारण खुद को कम आंकते हैं. राज्य सरकार एमबीबीएस कोर्स और इसकी किताबों पर काम कर रहा है. इसी साल से देश में पहली बार हम अपनी मातृभाषा में मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ करेंगे.

उन्होंने कहा कि गर्व के साथ कह रहा हूं कि इंजीनियर सहित अन्य पढ़ाई को हिंदी में शुरू करके इस मिथ्य को तोड़ देंगे कि अंग्रेजी जरूरी है. देश के गरीब, ग्रामीण इलाकों के बच्चों और मध्यवर्गीय परिवारों के इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें ः अब हिंदी भाषा में भी कर सकेंगे MBBS की पढ़ाई, भोपाल के गांधी चिकित्सा महाविद्यालय से होगी शुरूआत

मध्य प्रदेश में अब हिंदी में होगी एमबीबीएस की पढ़ाई

Featured Video Of The Day
Top News: Mumbai Flood | Heavy Rain | Weather Update | Vice President Elections 2025 | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article