Maharashtra SSC Result 2021: आज नहीं कल आएगा 10वीं का रिजल्ट, ये है समय

महाराष्ट्र SSC बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम 2021 कल दोपहर 1 बजे आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी करेगा. 10वीं कक्षा का परिणाम 2021 SSC महाराष्ट्र बोर्ड 16 जुलाई को घोषित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Maharashtra SSC Result 2021: आज नहीं कल आएगा 10वीं का रिजल्ट, ये है समय
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र SSC बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम 2021 कल दोपहर 1 बजे आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी करेगा. 10वीं कक्षा का परिणाम 2021  SSC महाराष्ट्र बोर्ड 16 जुलाई को घोषित किया जाएगा.

राज्य के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के ट्विटर अकाउंट पर  वीडिय के जरिए जानकारी दी है. उन्होंने कहा,  10वीं बोर्ड परीक्षा  2020 का SSC परिणाम 2021 महाराष्ट्र 16 जुलाई तक घोषित किया जाएगा.

10वीं SSC परिणाम 2021 महाराष्ट्र को sscresult.mkcl.org पर भी ऑनलाइन चेक किया जा सकता है. कक्षा 10वीं के महाराष्ट्र  SSC बोर्ड के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 9वीं और 10वीं की आंतरिक परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. महाराष्ट्र  10वीं कक्षा का परिणाम 2020 भी maharashtraeducation.com पर उपलब्ध होगा. पिछले साल, एसएससी के परिणाम 29 जुलाई को घोषित किए गए थे और पास प्रतिशत 95.30 प्रतिशत था.


Maharashtra SSC Result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in  पर जाएं.

स्टेप 2-  'Maharashtra SSC Result 2021' (रिजल्ट जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-- अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV