महाराष्ट्र नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 और 3 का शेड्यूल जारी, 30 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया

Maharashtra NEET PG Counselling 2023: महाराष्ट्र नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 और 3 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. राउंड 2 च्वाइस फाइलिंग की प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
महाराष्ट्र नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 और 3 का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

Maharashtra NEET PG Counselling 2023: राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने महाराष्ट्र नीट पीजी काउंसलिंग के राउंड 2 और 3 के लिए शेड्यूल जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक नीट पीजी काउंसलिंग के लिए राज्य राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के तहत आवंटित राउंड 1 सीटों से इस्तीफा देने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है. राउंड 2 सीट मैट्रिक्स 1 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट cetcel.net.in/NEET-PGM-2023 पर जारी की जाएगी. राउंड 2 के लिए ऑनलाइन ऑप्शन भरने की प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू की जाएगी. जबकि महाराष्ट्र नीट पीजी काउंसलिंग दूसरे राउंड के सीट आवंटन परिणाम 6 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं राउंड 3 के लिए पंजीकरण 18 सितंबर से शुरू होगा.

CTET Result 2023: सीटीईटी रिजल्ट की तारीख से जुड़ी अहम जानकारी, मार्कशीट और सर्टिफिकेट Digilocker से कर सकेंगे डाउनलोड 

महाराष्ट्र नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 की तारीखें (Maharashtra NEET PG Counselling 2023 Round 2 Dates)

राउंड के लिए सुरक्षा जमा राशि जब्त किए बिना सीएपी 1 सीट से इस्तीफा देने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है, सीएपी 2 सीट मैट्रिक्स डिस्पेल 1 सितंबर को होगा. वहीं नीट पीजी 2023 और नीट एमडीएस 2023 के पात्र उम्मीदवारों के लिए सीएपी 2 विकल्प भरने की प्रक्रिया (राउंड 1 में भरे गए विकल्प शून्य और शून्य माने जाएंगे) 2 सितंबर से 4 सितंबर रात 11.59 बजे तक की जाएगी. सीएपी 2 सेलेक्शन लिस्ट 6 सितंबर को जारी किया जाएगा. प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के साथ फिजिकल जॉइनिंग और स्टेटस रिटेंशन फॉर्म को 7 सितंबर से 11 सितंबर शाम 5.30 बजे तक भरा जाएगा. सुरक्षा जमा राशि जब्त करने और उम्मीदवारों के लिए प्रवेश रद्द करने की अंतिम तिथि18 सितंबर शाम 5.30 बजे है. 

CTET Result 2023: सीटीईटी रिजल्ट सितंबर में, जानिए सीटेट क्वालीफाइंग मार्क्स के बारे में, पिछले साल का पास प्रतिशत

महाराष्ट्र नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 3 की तारीखें (Maharashtra NEET PG Counselling 2023 Round 3 Dates)

महाराष्ट्र नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 18 सितंबर से 21 सितंबर तक खुली रहेगी. रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान 18 सितंबर से 22 सितंबर रात 11.59 बजे तक करना होगा. उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स 18 सितंबर से 22 सितंबर तक अपलोड करना होगा. राउंड 3 सीट मैट्रिक्स 21 सितंबर को डिस्प्ले होगा. राउंड 3 प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 23 सितंबर को जारी किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार सीएपी 3 विकल्प 23 सितंबर 2023 से 25 सितंबर 2023 शाम 6 बजे तक भर सकेंगे. वहीं सीएपी 3 सेलेक्शन लिस्ट 21 सितंबर और प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के साथ फिजिकल जॉइनिंग और स्टेटस रिटेंशन फॉर्म 27 सितंबर से 30 सितंबर शाम 5.30 बजे तक भरे जाएंगे. 

Advertisement

SSC MTS Admit Cards 2023: 1 सितंबर से 14 सितंबर तक होने वाली एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!