महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE) ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा स्थगित कर दी है. कक्षा 5वीं के छात्रों के लिए प्री-हायर सेकेंडरी स्कॉलरशिप परीक्षा और कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए प्री-सेकेंडरी स्कॉलरशिप परीक्षा की नई तारीखें अभी घोषित नहीं की गई हैं.
MSCE स्कॉलरशिप परीक्षा को महाराष्ट्र के सभी जिलों में 23 मई को केंद्र-आधारित परीक्षा के रूप में ऑफ़लाइन आयोजित किया जाना था. फिलहाल इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
इस साल महाराष्ट्र के 47,662 स्कूलों ने स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है. स्कॉलरशिप परीक्षा में कुल 6,32,478 छात्र शामिल होंगे, जिनमें कक्षा 5वीं से 3,88,335 छात्र और कक्षा 8वीं से 2,44,143 छात्र इस परीक्षा को देंगे.
बता दें कि यह दूसरी बार है जब कक्षा 5वीं के छात्रों के लिए प्री-हायर सेकेंडरी स्कॉलरशिप परीक्षा और कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए प्री-सेकेंडरी स्कॉलरशिप परीक्षा को स्थगित किया गया है.
सबसे पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल को होने वाली थी, जिसके बाद इसे 23 मई के लिए स्थगित कर दिया गया था. वहीं अब एक बार फिर यह परीक्षा स्थगित हो गई है.
परीक्षा मराठी, उर्दू, हिंदी, गुजराती, अंग्रेजी, सिंधी, तेलुगु और कन्नड़ सहित आठ भाषाओं में आयोजित की जाएगी.