Maharashtra HSC, SSC Supplementary Result 2023: 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक 

Maharashtra HSC, SSC Supplementary Result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड ने सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे अब से थोड़ी देर पहले जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Maharashtra HSC, SSC Supplementary Result 2023: 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

Maharashtra SSC & HSC Supplementary Result 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन,पुणे ने सीनियर स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट यानी 10वीं और हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट यानी 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी कर दिया है. महाराष्ट्र बोर्ड ने सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे अब से थोड़ी देर पहले जारी किए हैं. जिन छात्रों ने महाराष्ट्र एसएससी, एसएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा दी है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  mahresult.nic.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. एसएससी सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 और एचएससी सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और मां का पहला नाम दर्ज करना होगा. छात्र अब अपने विषयवार अंक को देख और इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं. 

Maharashtra HSC Supplementary Result 2023: डायरेक्ट लिंक

Maharashtra SSC Supplementary Result 2023: डायरेक्ट लिंक

जो छात्र महाराष्ट्र सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 में अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे 29 अगस्त से पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है. इसके लिए छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की एक फोटोकॉपी की आवश्यकता होगी.  साथ ही इसके लिए छात्रों को पुनर्मूल्यांकन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा के छात्र सप्लीमेंट्री रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन के लिए Verification.mh-ssc.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं 12वीं कक्षा के छात्रों को Verification.mh-hsc.ac.in पर आवेदन करना होगा.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से 

Advertisement

महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा एसएसएलसी सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई से 1 अगस्त 2023 तक किया गया था. वहीं महाराष्ट्र एसएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा 18 जुलाई से 8 अगस्त से ली गई थी. 12वीं की परीक्षा दो शिफ्टों में हुई थी.

Advertisement

Board Exams 2024: साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षा, कक्षा 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को पढ़नी होंगी दो भाषाएं : केंद्र

Advertisement

MP Board Supplementary Result 2023: 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे, ऐसे कर पाएंगे चेक

महाराष्ट्र एसएससी, एसएससी सप्लीमेंट्री रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check Maharashtra HSC, SSC Supply Results 2023?

  • सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.

  • एचएससी या एसएससी पूरक परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • रोल नंबर और मां का पहला नाम दर्ज करें.

  • महाराष्ट्र कक्षा 10, 12 के पूरक परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे.

  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें.

     

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं