Maharashtra Board: छात्र नहीं देख पास रहे हैं रिजल्ट, क्रैश हो रही है Website

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं. वेबसाइट क्रैश हो रही है. ऐसे में 16 लाख से अधिक छात्रों की चिंता बढ़ गई है. कुछ ने इसे सोशल मीडिया पर ले लिया और अपनी निराशा व्यक्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Maharashtra Board: थोड़ी देर में इस Website पर आएगा 10वीं का रिजल्ट, छात्र ऐसे देख सकेंगे अपने स्कोर
नई दिल्ली:

Maharashtra Board 10th Result 2021: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 10वीं  का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं. वेबसाइट क्रैश हो रही है. ऐसे में 16 लाख से अधिक छात्रों की चिंता बढ़ गई है. कुछ ने इसे सोशल मीडिया पर ले लिया और अपनी निराशा व्यक्त की है.

कुछ ही देर में छात्र अपने स्कोर देख सकेंगे. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा के छात्रों के लिए  कुछ देर  में  रिजल्ट  लिंक  एक्टिव करने जा रहा है.

“यह भी पढ़ें” Maharashtra SSC Result 2021: घोषित हुए 10वीं के रिजल्ट, 99.95% छात्र हुए पास

जैसे ही रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.  छात्र- छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट  result.mh-ssc.ac.in, mahahsscboard.in पर जाकर देख सकते हैं कि  वह पास हुए हैं या फेल. बता दें, इस साल 99.95% छात्र पास हुए हैं.  पिछले साल 10वीं के परिणाम 29 जुलाई को घोषित किए गए थे और पास प्रतिशत 95.30 प्रतिशत था.  

Maharashtra SSC Result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in  पर जाएं.

स्टेप 2-  'Maharashtra SSC Result 2021'  लिंक (एक्टिव होने के बाद) पर क्लिक करें.

स्टेप 3-- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-- अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: ऐसी क्या मजबूरी थी कि Appalanaidu Kalisetti को साइकिल से आना पड़ा संसद?