Maharashtra HSC Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज, यहां से कर सकेंगे चेक 

Maharashtra HSC Result 2022: राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया, " हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट यानी कक्षा 12वीं का परिणाम कल यानी 8 जून को दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Maharashtra HSC Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज
नई दिल्ली:

Maharashtra HSC Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा. जिन छात्रों ने महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा (Maharashtra Board Higher Secondary Certificate exam) दी है उनका कक्षा 12वीं का रिजल्ट बुधवार, 8 जून को जारी किया जाएगा. राज्य के शिक्षा मंत्री वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मंत्री ने ट्वीट किया, " हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट यानी कक्षा 12वीं का परिणाम कल दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा." ये भी पढ़ें ः Maharashtra Board HSC Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल दोपहर 1 बजे जारी करेगा

महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं क्लास के रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए शुरू किया आवेदन, जानिए अप्लाई करने का तरीका

Maharashtra HSC Result 2020 Live Updates: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट हुआ जारी, 90.66 स्टूडेंट्स हुए पास

Maharashtra HSC 12th Exam Result 2022: ऐसे करें चेक

1.सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- mahahsscboard.in पर जाएं.

2.होमपेज पर एचएससी, 12वीं परीक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें- रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें.

4.एचएससी परीक्षा 2022 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.एचएससी परीक्षा परिणाम डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

पिछले साल एचएससी परीक्षा में पास प्रतिशत 99.63 था. वहीं साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 99.45 , कला का 99.83 और वाणिज्य का 99.91 प्रतिशत रहा था. इस साल, कोविड-19 महामारी के बाद ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के बाद परिणाम घोषित किया जा रहा है, इसलिए पास प्रतिशत में गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट