Maha TET 2024 एडमिट कार्ड जारी, 10 नवंबर को परीक्षा, कुल 150 प्रश्न, No Negative Marking 

महा टीईटी 2024 परीक्षा 10 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए महा टीईटी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Maha TET 2024 एडमिट कार्ड जारी, 10 नवंबर को परीक्षा, कुल 150 प्रश्न
नई दिल्ली:

Maha TET 2024 Admit Card: महा टीईटी यानी महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 10 नवंबर को किया जाना है. इसलिए महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन, पुणे ने महाराष्ट्र टीईटी 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे महा टीईटी एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने महा टीईटी 2024 एडमिट कार्ड के साथ अपनी एक फोटो, मूल फोटो पहचान पत्र और उसकी फोटोकॉपी तथा बॉलपॉइंट पेन भी साथ लाना होगा.

NEET PG 2024 काउंसलिंग, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच, 11 नवंबर से शुरू, शेड्यूल जल्द होगा जारी

महा टीईटी 2024 परीक्षा 10 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर I और पेपर II. पेपर I की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक और पेपर II की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों को अपने उत्तर ओएमआर शीट में भरने होंगे. महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि महाटीईटी परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है.

Advertisement

JEE Main 2025 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 22 जनवरी से परीक्षा शुरू, ऐसे करें Apply 

महा टीईटी परीक्षा का आयोजन महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों की पात्रता प्रमाणित करने के लिए आयोजित की जाती है. इसमें पेपर I कक्षा 1 से कक्षा 5वीं तक पढ़ाने की पात्रता प्रमाणित करता है और पेपर II कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक पढ़ाने की पात्रता प्रमाणित करता है.

Advertisement

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी, पासिंग क्राइटेरिया डिटेल्स

Advertisement

महाराष्ट्र टीईटी एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें | How to download Maharashtra TET admit card 2024  

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर जाएं.

  • होमपेज पर महा टीईटी 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

  • ऐसा करने के साथ ही महा टीईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब महा टीईटी 2024 एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. 

  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!