Bihar BEd CET 2025: बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम की डेट बदली, यहां देखें नया शेड्यूल

Bihar BEd CET 2025 Entrance Exam: बिहार BEd और एजुकेशनिस्ट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा (सीईटी-बीएड) की तारीखों में बदलाव किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Bihar BEd CET 2025 Entrance Exam: बिहार BEd और एजुकेशनिस्ट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा (सीईटी-बीएड) की तारीखों में बदलाव किया गया है. अब ये परीक्षा 28 मई को आयोजित की जाएगी. पहले ये परीक्षा 24 मई को होनी थी, लेकिन किसी कारण स्टेट नोडल अधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. 25 मई को यूपीएससी की परीक्षा को देखते हुए बिहार सीईटी-बीएड को बदला गया है.  आवेदन की प्रक्रिया जारी है, जिसकी लास्ट डेट 27 अप्रैल 2025 है.  लेट फाइन के साथ 2 मई तक आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन सुधारने का मिलेगा मौका

उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र में गलतियों को सुधारने का मौका तीन से 6 मई तक दिया जाएगा. 18 मई को एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे इसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. इस एंट्रेंस एग्जाम के जरिए पिछले साल राज्य के 14 विश्वविद्यालयों में कुल 341 कॉलेजों की 37 हजार 300 सीटों पर नामांकन लिया गया था. इस साल सीटों की संख्या बढ़ने की संभावना है. 

इन जगहों पर होगी परीक्षा

ये परीक्षा बिहार के पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, मुंगेर विवि मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Exim Bank Recruitment 2025: एक्जिम बैंक में निकली कई पदों पर वैकेंसी, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Airport Chaos: खराब मौसम के चलते श्रीनगर जा रही 5 फ्लाइट्स जम्मू डायवर्ट की गईं