ICAI CA Exam: इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के छात्रों के लिए लाइव कोचिंग क्लास आज से शुरू, जानिए डिटेल

ICAI CA Exam:  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज यानी 10 मई से लाइव कोचिंग क्लासेस शुरू करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ICAI CA Exam: इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के छात्रों के लिए लाइव कोचिंग क्लास आज से शुरू हो गई है.
नई दिल्ली:

ICAI CA Exam:  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज यानी 10 मई से लाइव कोचिंग क्लासेस शुरू करेगा. कोचिंग क्लासेस सीए नवंबर 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले इंटरमीडिएट कोर्स के छात्रों और फाइनल कोर्स के नवंबर 2021 और मई 2022 परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जाएंगी. छात्र live.icai.org या ICAI CA YouTube चैनल पर कक्षाएं ले सकते हैं.

ICAI ने कहा है कि सभी छात्रों को कक्षाएं बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होंगी.

कब होंगी क्लासेस

सीए इंटरमीडिएट कोर्स के लिए पहला सत्र सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक चलेगा और दूसरा सत्र शाम 6 बजे से 8:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, सीए फाइनल कोर्स के लिए पहला सत्र सुबह 7 बजे से 9 बजे तक और दूसरा सत्र शाम 6 बजे से 9 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

CA Exams 2021 Live Coaching Classes: क्लासेस से जुड़ी अहम जानकारी

- क्लासेस को लाइव अटेंड कर सकते हैं या फिर इसे किसी भी समय कहीं से भी स्मार्टफोन, लैपटॉप, आईपैड, टैबलेट आदि के माध्यम से बाद में देख सकते हैं. 

- प्रसिद्ध सब्जेक्ट्स एक्सपर्ट द्वारा कक्षाएं ली जाएंगी.

- लाइव सत्र में पूरा पाठ्यक्रम कवर किया जाएगा.

- लाइव क्लासेस इंट्रेक्टिव होंगी, जहां छात्र अपने प्रश्न पूछ सकेंगे.

- क्लासेस बिना किसी फीस के सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होंगी. 

- छात्रों को असाइनमेंट भी दिए जाएंगे. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article