KVS PRT, TGT, Librarian and other posts Results 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने केवीएस भर्ती 2023 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. संगठन ने केवीएस टीजीटी, प्राइमरी टीचर, हिंदी ट्रांसलेटर और लाइब्रेरियन पदों का प्रोविजनल परिणाम जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय विद्यालय में भर्ती के लिए केवीएस भर्ती 2023 परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. संगठन ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, सोशल स्टडीज, मैथ, साइस, पी एंड एचई, वीई और एई), लाइब्रेरियन, हिंदी ट्रांसलेटर और प्राइमरी टीचर पदों पर चयनित उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट जारी की है. केवीए भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और अन्य फॉर्मेलिटी के बाद जारी किया जाएगा. केवीएस ने कहा कि डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी होने पर उम्मीदवार की नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी.
KVS TGT Results 2023 Direct link
KVS PRT Results 2023 Direct link
KVS Librarian Results 2023 Direct link
KVS Hindi Translator Results 2023 Direct link
केवीएस में किसने किया टॉप, टॉपर लिस्ट
केवीएस टीजीटी (हिंदी) मेन पैनल यूआर में दीपिका गुप्ता ने 90.33 कुल वेटेज के साथ टॉप किया है. वहीं लाइब्रेरियन सीधी भर्ती मेन पैनल यूआर में रोहित कुमार ने 92.67 कुल वेटेज के साथ शीर्ष स्थान पर हैं. केवीएस हिंदी ट्रांसलेटर सेलेक्ट कैंडिडेट्स के प्रोविजनल लिस्ट में मेन पैनल यूआर कैटेगरी में दीपक ने कुल 89.11 वेटेज के साथ टॉप किया है. वहीं केवीएस प्राइमरी टीचर-सीधी भर्ती (एडवार्टजमेंट नंबर 16) में मेन पैनल यूआर कैटेगरी में शिवम प्यासी ने कुल 92.4315 वेटेज के साथ टॉप किया है.
JEE और NEET की फ्री कोचिंग, सरकारी कराएगी, जानें कहां और कैसे मिलेगा एडमिशन
डॉक्यूमेंट्स में होगी गड़बड़ी तो नियुक्ति हो जाएगी रद्द
संगठन ने टीजीटी, प्राइमरी टीचर, लाइब्रेरियन और हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि यह प्रोविजनल लिस्ट है. प्रोविजनल लिस्ट के साथ केवीएस ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि यह लिस्ट विज्ञापन के अनुसार पात्रता मानदंड यानी शिक्षा योग्यता, अनुभव, जाति प्रमाण पत्र आदि के सत्यापन के अधीन है. यदि कोई उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में, यानी शामिल होने के समय या शामिल होने के बाद अयोग्य पाया जाता है तो नियुक्ति/रिपोर्टिंग प्राधिकारी, उसकी उम्मीदवारी या नियुक्ति का ऑफर वापस ले लिया जाएगा या फिर रद्द कर दिया जाएगा.
केवीएस भर्ती 2023 का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check KVS TGT, Primary Teacher, Librarian and Hindi Translator Result 2023
सबसे पहले उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर अनाउंसमेंट्स सेक्शन पर क्लिक करें.
यहां आपको टीजीटी, टीजीटी, प्राइमरी टीचर, हिंदी ट्रांसलेटर और लाइब्रेरियन का लिंक दिखेगा.
अब जिस पद के लिए परीक्षा दी है, उसके प्रोविजनल लिस्ट ... के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब उम्मीदवार अपने नाम की जांच करें.
अंत में भविष्य के रिजल्ट के पीडीएफ को डाउनलोड कर अपने नाम को हाइलाइट कर लें.
अब यहां अपना नाम या रोल नंबर चेक करें.