KVPY 2021: केवीपीवाई का आंसर-की जारी, जानिए डाउनलोड करने का तरीका

KVPY 2021: केवीपीवाई आंसर-की 2022 का इस्तेमाल कर उम्मीदवार परीक्षा में प्राप्त स्कोर की गणना कर सकते हैं. आंसर-की पर उम्मीदवार ई-मेल applications.kvpy@iisc.ac.in के जरिए चुनौती दे सकते हैं. उम्मीदवार 27 मई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
KVPY 2021: केवीपीवाई का आंसर-की जारी
नई दिल्ली:

KVPY 2021: इंडियन इंस्टीट्यूड ऑफ साइंस (Indian Institute of Science) बेंग्लोर ने किशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना (Kishore Vigyanik Protsahan Yojna) 2021 की आंसर-की (answer key) और प्रश्न पत्र (question paper) जारी कर दिया है. एसए, एसबी और एसएक्स स्ट्रीम के लिए केवीपीवाई 2021 प्रोविजनल आंसर-की जारी किया है. उम्मीदवार केवीपीवाई आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट kvpy.iisc.ernet.in. पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की के जरिए उम्मीदवार केवीपीवाई परीक्षा में आने वाले स्कोर की गणना कर सकते हैं. 

केवीपीवाई आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

परीक्षा में संभावित स्कोर की गणना के लिए उम्मीदवार आईआईएससी बेंग्लोर केवीपीवाई आंसर-की 2022 का इस्तेमाल कर सकते हैं. आंसर-की में डाउट होने पर उम्मीदवार केवीपीवाई आंसर-की 2021 को ईमेल application.kvpy@iisc.ac.in के माध्यम से चुनौती दे सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 27 मई 2022 है.

KVPY Answer Key 2021: कैसे करें आवेदन 

1.आधिकारिक वेबसाइट- kvpy.iisc.ac.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, “केवीपीवाई 2021 प्रश्न पत्र और संभावित आंसर-की ” लिंक पर क्लिक करें.

3.एसए, एसबी और एसएक्स स्ट्रीम की संबंधित लिंक आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें.

4.KVPY आंसर-की पीडीएफ खुल जाएगी.

5. अब इसे भविष्य के संदर्भों के लिए डाउनलोड करें और सहेजें.

Featured Video Of The Day
Canada की नई Foreign Minister Anita Anand कौन हैं, जिन्हें PM Mark Carney ने दी बड़ी जिम्मेदारी