Monalisa Education: अपनी आखों से दीवाना बनाने वाली कुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा कितनी पढ़ी-लिखी है?

Monalisa Education: कुंभ में वायरल होने वाली मोनालिसा आज सोशल मीडिया पर सुपरस्टार बन चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोनालिसा कितनी पढ़ीं-लिखीं है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कितनी पढ़ीं-लिखीं है कुंभ वाली मोनलिसा
नई दिल्ली:

Monalisa Education: कुंभ से वायरल होने वाली मोनालिसा आज सुपरस्टार बन चुकी हैं. किस्मत बदलना किसे कहते हैं, अगर ये देखना है तो आप मोनालिसा को देख सकते हैं. रातों-रात मोनालिसा वायरल हो गईं. आज एक्ट्रेस के नामों में उनकी गिनती होती है. मोनालिसा महज 16 साल की हैं. अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से मोनालिसा लाखों फैन के दिलों पर रात करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोनालिसा कितनी पढ़ीं-लिखीं हैं. इटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार, मोनालिसा अशिक्षित हैं. 

वायरल होने से पहले क्या काम करती थी मोनालिसा

वह अपने परिवार के साथ एमपी, राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों में लगने वाले मेलों में माला बेचने जाती थी. भले ही मोनालिसा पढ़ीं-लिखीं नहीं हैं लेकिन उनके परिवार वालों ने बताया कि जनरल नॉलेज में मोनालिसा काफी अच्छी है. अंग्रेजी में कुछ शब्द भी बोल लेती है. परिवार ने बताया कि मोनालिसा जब 4 साल की थी तब स्कूल में एडमिशन कराया था लेकिन घर की परेशानियों के कारण स्कूल जा नहीं पाई. वहीं मोनालिसा का चचेरा भाई 8वीं तक पढ़ा है. 

इस फिल्म में लीड रोल में आएंगी नजर 

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मोनालिसा को कई ब्रांड के ऑफर आ रहे हैं.  मोनालिसा को एक साड़ी ब्रांड और एक ब्यूटी पार्लर के प्रमोशन के लिए ऑफर मिले, लेकिन घरवालों ने जाने नहीं दिया. वहीं खबरों की माने तो द डायरी ऑफ मणिपुर में बतौर लीड रोल मोनालिसा नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें-IIM अहमदाबाद ने आईटी मैनेजमेंट प्रोग्राम में लॉन्च किया नया प्रोग्राम, एलिजिबिलिटी करें चेक

मोनालिसा के पापा ने रखा था ये नाम

मोनालिसा का नाम उसके पापा ने रखा था. नामकरण के समय पंडित ने उसका नाम 'म' से रखने को बोला था, जिसकी वजह से नाम मोनालिसा रखा गया. मोनालिसा का अर्थ होता है सुंदर और आकर्षक.

ये भी पढ़ें-GPAT 2025: ग्रेजुएट फॉर्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू, इस तारीख को होगी परीक्षा

Featured Video Of The Day
Kolkata के Jadavpur University में बवाल, बंगाल के शिक्षा मंत्री की गाड़ी पर पथराव | NDTV India