KMAT Result 2021: कर्नाटक मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के नतीजे जारी, इस तरह से करें चेक

KMAT Result 2021: केएमएटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र परीक्षा के नतीजे चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
KMAT परिणाम में उम्मीदवार के नेट स्कोर पर्सेंटाइल के साथ शामिल किए गए हैं
नई दिल्ली:

KMAT Result 2021: कर्नाटक मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (Karnataka Management Aptitude Test), केएमएटी 2021 के परिणाम बुधवार को जारी कर दिए गए हैं. कर्नाटक प्राइवेट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज एसोसिएशन (Karnataka Private Post Graduate Colleges' Association, KPPGCA) द्वारा केएमएटी 2021 के नतीजे (KMAT Result 2021) केएमएटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी थी. वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये नतीजे चेक कर सकते हैं. KMAT परिणाम में उम्मीदवार के नेट स्कोर पर्सेंटाइल के साथ शामिल किए गए हैं.

KMAT Result 2021: इस तरह से चेक करें नतीजे

KMAT 2021 का परिणाम देखने के लिए kmatindia.com लिंक पर जाएं. 

होम पेज पर परिणाम का लिंक आपको दिखेगा. जिसे क्लिक करके खोल लें.

लिंक खोलने के बाद लॉगिन करें और पूछी गई जानकारी को सही से भर दें. KMAT 2021 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे.

छात्र चाहें तो नतीजे देखकर उसे डाउनलोड भी कर लें.

ये भी पढ़ें-  केंद्रीय विश्वविद्यालयों, IIT और IIM संस्थानों में शिक्षकों के करीब 9,800 पद खाली : केंद्र

क्या होती है KMAT परीक्षा ?

कर्नाटक मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (KMAT) का आयोजन कर्नाटक प्राइवेट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज एसोसिएशन (KPPGCA ) द्वारा किया जाता है. इस टेस्ट के आधार पर कर्नाटक के AICTE अनुमोदित / विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश मिलता है और  विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जैसे एमबीए, पीजीडीएम और एमसीए में दाखिले लिए जाते हैं. कर्नाटक मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 28 नवंबर, 2021 को हुआ था. वहीं KMAT Result 2021 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं.

KMAT 2021 अंकन योजना के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है. वहीं गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं काटा जाता है.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News