KIITEE Admit Card 2022: फेज 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस तरह से करें डाउनलोड

KIITEE Admit Card 2022: कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी की प्रवेश परीक्षा 4 फरवरी से शुरू होगी. जो कि 6 फरवरी तक चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस परीक्षा को लगभग 80 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाना है
नई दिल्ली:

KIITEE Admit Card 2022: कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (Kalinga Institute of Industrial Technology, KIIT) ने फेज 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. KIITEE 2022 फेज 1 की परीक्षा 4 फरवरी से शुरू होगी. जो कि 6 फरवरी तक चलेगी. इस परीक्षा को लगभग 80 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाना है.

इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ( How To Download KIITEE 2022 Phase 1 Admit Card)

KIITEE प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट- kiitee.kiit.ac.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार यहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड को नीचे बताए गए चरणों के तहत डाउनलोड किया जा सकता है.

1. वेबसाइट के होमपेज पर "KIITEE 2022" टैब पर क्लिक करें.

2. "एडमिट कार्ड लॉग इन - केआईआईटीईई 2022 फेज 1" लिंक होगा. इसपर क्लिक कर दें.

3. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और "जारी रखें" टैब पर क्लिक करें।

4. KIITEE एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5. प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें

उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड को लेकर जाएं. इसके बिना परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं परीक्षा के मॉक टेस्ट के लिंक को भी वेबसाइट पर एक्टिव किया गया है. जो की 3 फरवरी के बाद बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में जो उम्मीदवार समय रहते मॉक टेस्ट को जरूर दे दें.

बता दें कि जो उम्मीदवार KIITEE-2022 (चरण -1) ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित होंगे. केवल वही चरण -2, चरण -3 और चरण -4 परीक्षा के लिए पात्र होंगे.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?