Kerala Plus Two Result 2022: उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग (डीएचएसई) कक्षा 12वीं परिणाम 2022 आज, 21 जून को सुबह 11 बजे घोषित करेगा. डीएचएसई 12वीं परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइटों- keralaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा. एक बार घोषित हो जाने के बाद छात्र अपना रिजल्ट इस वेबसाइट dhsekerala.gov.in से भी चेक कर सकेंगे.
डीएचएसई केरल 12वीं का परिणाम नौ-बिंदु ग्रेडिंग सिस्टम-- ए+, ए, बी+, बी, सी+, सी, डी+, डी, ई पर आधारित है. ग्रेड डी या उससे कम स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को एक साल बचाने के लिए SAY यानी सुधार परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.
Kerala Plus Two Result 2022: इन वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकेंगे
-keralaresults.nic.in
-dhsekerala.gov.in
-results.kite.kerala.gov.in
-kerala.gov.in
-prd.kerala.gov.in
डीएचएसई केरल ने इस साल 30 मार्च से 22 अप्रैल के बीच प्लस 2 परीक्षा आयोजित की थी. केरल 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में कुल 4 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.