Kerala HSCAP Trial Allotment 2022: केरल प्लस वन के लिए एचएससीएपी ट्रायल अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित

Kerala HSCAP Trial Allotment 2022:  जिन छात्रों ने केरल कक्षा 11 एडमिशन के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट www.hscap.kerala.gov.in से HSCAP Trial Allotment 2022 रिजल्पट को डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Kerala HSCAP Trial Allotment 2022: केरल प्लस वन के लिए एचएससीएपी ट्रायल अलॉटमेंट रिजल्ट हुआ जारी
नई दिल्ली:

Kerala HSCAP Trial Allotment 2022: डायरेक्टोरेट ऑफ जनरल एजुकेशन ( DGE Kerala) ने एचएससीएपी ट्रायल अलॉटमेंट 2022 परिणाम जारी कर दिया है. शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए केरल प्लस वन एडमिशन (Kerala Plus One admissions) के लिए एचएससीएपी ट्रायल अलॉटमेंट 2022 ( HSCAP Trial Allotment 2022) का रिजल्ट जारी किया गया है. जिन छात्रों ने केरल कक्षा 11 एडमिशन के लिए पंजीकरण कराया है, वे ट्रायल अलॉटमेंट रिजल्ट को जानने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट hscap.kerala.gov.in पर जाएं. 

Kerala HSCAP Trial Allotment 2022: डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

एचएससीएपी केरल प्लस वन ट्रायल अलॉटमेंट 2022 (HSCAP Kerala Plus One Trial Allotment 2022) का लिंक सभी छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय कर दिया गया है. बता दें कि डीजीई केरल अनुसूची के अनुसार, एचएससीएपी केरल प्लस वन ट्रायल अलॉटमेंट 2022 का परिणाम आज 29 जुलाई, 2022 को दोपहर 2 बजे जारी किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. केरल प्लस वन के छात्र अपने रिजल्ट को वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. 

JEE Main 2022 Live: जेईई मेन बीई, बीटेक का 5th day, सुबह की पाली समाप्त, पेपर एनालिसिस, स्टूडेंट रीएक्शन और आंसर-की 

MHT CET 2022: PCB ग्रुप के लिए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा अगस्त में शुरू

केरल प्लस वन ट्रायल अलॉटमेंट की जांच करने के लिए, छात्रों को अपने यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. स्टूडेंट यहां दिए गए रहे लिंक पर क्लिक कर एचएससीएपी केरल प्लस वन ट्रायल अलॉटमेंट 2022 (HSCAP Kerala Plus One Trial Allotment 2022) परिणाम को देख सकते हैं या फिर वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने के लिए यहां दिए गए स्टेप को फॉलो करें-

HSCAP Kerala Trial Allotment 2022: वेबसाइट से ऐसे करें चेक

1. सबसे पहले डीजीई केरल द्वारा एचएससीएपी की आधिकारिक वेबसाइट - hscap.kerala.gov.in पर जाएं. 

2. अब होमपेज पर, 'Trial Allotment Results' लिंक पर क्लिक करें या फिर सीधे कैंडिडेट लॉगइन पर भी क्लिक करें. 

3. अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा.

4. ऐसा करने के साथ ही आपका केरल प्लस वन ट्रायल अलॉटमेंट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

5.फाइनल ऑलटमेंट से पहले परिणामों की एक प्रति डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें. 

एचएससीएपी ट्रायल अलॉटमेंट 2022 परिणाम (HSCAP Kerala Trial Allotment 2022) प्रोविजनल है. यदि ट्रायल अलॉटमेंट (Trial Allotment 2022) में कोई त्रुटि है, तो छात्रों को फाइनल अलॉटमेंट परिणाम घोषित होने से पहले उन्हें ठीक करने का मौका दिया जाएगा. केरल एचएससीएपी प्लस वन फाइनल अलॉटमेंट रिजल्ट 2022 अगले महीने की 3 तारीख यानी 3 अगस्त को जारी किया जाएगा.  अगस्त को जारी होने वाला है. केरल बोर्ड ने इससे पहले प्लस 2 परिणाम जारी किए हैं. इस परीक्षा में कुल 83.87 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.  

Advertisement

NEET 2022: नीट यूजी आंसर-की neet.nta.nic.in पर, रिजल्ट पर आई ये नई अपडेट

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked | अनंत सिंह 'फायरिंग कांड' के बाद सोनू मोनू पर क्या बोले | Gang War In Bihar