KV Admission: केंद्रीय विद्यालयों में अब 11 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

दिल्ली उच्च न्यायालय को बुधवार को सूचित किया गया कि केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में पहली कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइल पंजीकरण के लिए अंतिम तारीख को तीन हफ्ते तक बढ़ाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
11 अप्रैल तक आवेदन करें
नई दिल्ली:

दिल्ली उच्च न्यायालय को बुधवार को सूचित किया गया कि केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में पहली कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइल पंजीकरण के लिए अंतिम तारीख को तीन हफ्ते तक बढ़ाया जाएगा. इसके बाद उच्च न्यायालय ने केवी में पहली कक्षा में प्रवेश की न्यूनतम उम्र छह साल करने के खिलाफ याचिकाओं पर अंतरिम आदेश पारित करना स्थगित कर दिया.

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के इस कथन को रिकॉर्ड पर लिया कि आवेदन करने की अंतिम तारीख को 11 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा जो फिलहाल 21 मार्च है. केवीएस की ओर से पेश हुए अधिवक्ता एस राजप्पा ने कहा, “हम अंतिम तिथि तीन सप्ताह बढ़ाने के लिए तैयार हैं.” इसके बाद, अदालत ने केंद्र सरकार और केवीएस को जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए 10 दिन का समय दिया और मामला पांच अप्रैल के लिए सूचीबद्ध कर दिया.

न्यायमूर्ति पल्ली ने कहा कि याचिकाओं में 'प्रथम दृष्टया कुछ था' और अधिकारी 'अंतिम समय' में बदलाव नहीं ला सकते.अदालत ने कहा कि वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में हस्तक्षेप नहीं करने जा रही है, लेकिन जिस तरीके से इसका पालन किया जाना है, उसे सुलझाना होगा.

Advertisement

केंद्र सरकार के वकील अपूर्व कुरुप ने कहा कि यह बेहतर होगा कि अदालत अंतरिम आदेश पारित करने के बजाय इस मुद्दे पर फैसला करे.याचिकाकर्ताओं में से एक की ओर से पेश हुए वकील अशोक अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के कुछ अन्य स्कूलों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु छह साल नहीं, बल्कि पांच साल ही है.

Advertisement

इस हफ्ते की शुरुआत में, अदालत ने कहा था कि शहर में स्कूलों के दो मानदंड नहीं हो सकते हैं. पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष और अन्य में पांच वर्ष हो.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: 32 Airport पर सभी Domestic Flights 15 मई तक के लिए स्थगित