KCET Result 2021: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट आज होंगे जारी, ऐसे करें चेक

KCET Second Seat Allotment Result 2021: केईए की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार आज शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
KCET राउंड 2 सीट अलॉटमेंट के नतीजे आज शाम तक हो जाएंगे जारी
नई दिल्ली:

KCET Second Seat Allotment Result 2021: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) द्वारा आज ग्रेजुएशन कोर्सेज के राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम जारी किए जाने हैं. जिन छात्रों ने कर्नाटक अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( Karnataka Undergraduate Common Entrance Test, KCET) दिया है. वो कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. केईए की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार आज यानी 10 दिसंबर, शाम 4 बजे तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. KCET राउंड 2 सीट आवंटन 2021 (KCET Second Seat Allotment Result 2021) में जिन छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उन्हें ऑनलाइन मोड में सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा और दाखिला लेना होगा.

इस तरह से चेक करें परिणाम

कर्नाटक अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) के नतीजे देखने के लिए kea.kar.nic.in वेबसाइट पर जाएं. यहां पर नतीजे से जुड़ा लिंक चार बजे के बाद एक्टिव कर दिया जाएगा. इस लिंक को खोलकर पूछी गई जानकारी भर दें. नतीजे सामने आ जाएंगे. छात्र चाहें तो इन नतीजों को डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-  KMAT Result 2021: कर्नाटक मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के नतीजे जारी, इस तरह से करें चेक

KCET 2021 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा. उन्हें 16 दिसंबर तक दाखिले की सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी. राउंड 2 सीट अलॉटमेंट होने के बाद छात्र 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विकल्प चुन सकेंगे. जिस संस्थान में छात्र को सीट आवंटित हुई होगा, उसे वहां अपने दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा और फीस को जमा करना होगा. जिसके बाद दाखिला हो जाएगा.

गौरतलब है कि कर्नाटक यूजीसीईटी 2021 की परीक्षा अगस्त महीने में हुई थी और सिंतबर महीने में नतीजे घोषित किए गए थे. वहीं केसीईटी राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम 27 नवंबर को आए थे. पहले ये परिणाम 26 नवंबर को जारी होने वाला था. लेकिन कुछ संस्थानों के सीट मैट्रिक्स में बदलाव के कारण परिणाम को एक दिन की देरी से जारी किया था.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India