Karnataka CET 2022 exam: 16 जून से होगा कॉमन एंट्रेस टेस्ट, आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू

Karnataka CET 2022 exam: कर्नाटक में प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी)-2022 का आयोजन 16, 17 और 18 जून को किया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि और फी सबमिट की तिथि के लिए पढ़ें...

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीईटी का आयोजन 16 जून से
नई दिल्ली:

Karnataka CET 2022 exam: कर्नाटक में प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी)-2022 का आयोजन 16, 17 और 18 जून को किया जाएगा. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में इसी तरह के संभावित परीक्षा शेड्यूल को देखते हुए तारीखें तय की गई हैं. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

परीक्षा 16 जून से शुरू होगी. इस दिन सुबह की शिफ्ट में बायोलॉजी का पेपर होगा और दोपहर में मैथ का पेपर होगा. वहीं 17 जून को छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर देना होगा. वहीं कन्नड़ भाषा टेस्ट 18 जून को होरानाडु और गडिनाडु परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.

कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2022 परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्य में 5 अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 के बीच करना होगा.

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान भी करना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान 22 अप्रैल 2022 तक किया जा सकता है. बता दें कि शुल्क भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म में 2 मई से 6 मई के बीच सुधार किया जा सकता है. परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार 30 मई से अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश