JoSAA Counselling 2022: राउंड 3 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आज, josaa.nic.in से कर सकेंगे चेक

JoSAA Counselling 2022: जोसा काउंसलिंग 2022 में भाग ले चुके उम्मीदवार राउंड 3 के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट josaa.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
JoSAA Counselling 2022: राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज
नई दिल्ली:

JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (JoSAA) राउंड 3 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आज, 3 अक्टूबर 2022 को जारी करेगा. यह रिजल्ट आईआईटी (IITs), एनआईटी (NITs) में एडमिशन के लिए जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने जोसा काउंसलिंग 2022 में भाग लिया है, वे सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. जोसा राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (JoSAA Round 3 Result) को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. 

केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला की प्रक्रिया शुरू की

JoSAA काउंसलिंग (JoSAA counseling) के राउंड 3 की प्रक्रिया 7 अक्टूबर, 2022 को समाप्त हो जाएगी. इसके बाद जोसा काउंसलिंग के राउंड 4 का रिजल्ट जारी किया जाएगा. जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया छह चरणों में संपन्न होगी. इसके बाद CSAB काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुरू होगा. बता दें कि जोसा काउंसलिंग IIT और NITऔर दोनों  सीटों के लिए है. वहीं CSAB केवल NIT और बची हुई सीटों के लिए आयोजित की जाएगी.

Advertisement

जोसा काउंसलिंग के तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे चरण के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 3 अक्टूबर, 8 अक्टूबर, 12 अक्टूबर और 16 अक्टूबर 2022 को जारी किया जाएगा. राउंड 2 के रिजल्ट की घोषणा के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में शुल्क भुगतान, डॉक्यूमेंट्स अपलोड की प्रक्रिया करनी होगी. यह प्रक्रिया उम्मीदवारों को 6 अक्टूबर से पहले पूरी करनी होगी. वहीं सीएसएबी काउंसलिंग की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू होगी. 

Advertisement

JoSAA seat allotment result: ऐसे करें चेक

1.सबसे पहले उम्मीदवार जोसा की आधिकारिक वेबसाइट josa.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर राउंड 3 अलॉटमेंट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना जेईई मेन लॉगिन विवरण दर्ज करें.

4.अब सबमिट करें और रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.

NEET UG Counselling 2022: MCC ने बता दी नीट यूजी की काउंसलिंग डेट, काउंसलिंग के जारी किया ये अहम नोटिस

Advertisement

IND vs SA 2nd T20I : गुवाहाटी में गरजा सूर्या का बल्ला, दुनियां के बल्लेबाज़ों को दिया नया चैलेंज

Featured Video Of The Day
Ram Rahim News: राम रहीम को मिली 21 दिन की फरलो, लेने पहुंची Honeypreet Insan | Breaking News