JoSAA Counselling 2022: आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू

JoSAA Counselling 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू होने जा रही है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान ही उम्मीदवारों को च्वाइस फिलिंग भी भरना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
JoSAA Counselling 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 बजे से शुरू
नई दिल्ली:

JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलॉकेशन ऑथोरिटी (JoSAA Counselling 2022) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार, 12 सितंबर 2022 से शुरू होने जा रही है. जिन छात्रों ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced 2022) की परीक्षा पास की है, वे  आईआईटी, एनआईटी में प्रवेश के लिए JoSAA Counselling 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन JoSAA 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें कि जोसा काउंसलिंग और च्वाइस फिलिंग दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू हो रही है. 

जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counselling 2022) की प्रक्रिया कई राउंड में की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी योग्य उम्मीदवारों को आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) के साथ दूसरे संस्थानों में अपनी पसंद की सीट और ब्रांच मिल सके. जोसा काउंसलिंग के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ अपने जेईई मेन और जेईई एडवांस स्कोर की जरूरत होगी. 

जोसा काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही 18 सितंबर, 2022 सुबह 11:30 बजे आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए मॉक सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी किया जाएगा. बता दें कि यह जोसा सीट आवंटन परिणाम अंतिम नहीं होगा, लेकिन इससे उम्मीदवारों को एडमिशन के बारे में सोच-विचार करने में मदद मिलेगी. 

जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया के समय उम्मीदवारों को अपने पर्सनल डिटेल, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और अन्य जानकारियों को दर्ज करना होगा. आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफटीआई में एडमिशन JoSAA Counselling 2022 आयोजित की जाती है. 

JoSAA Counselling 2022: इन बातों का रखें ध्यान

1.उम्मीदवारों को सबसे पहले JoSAA रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा और एक लॉगिन पासवर्ड बनाना होगा. 

2.इसके बाद उम्मीदवारों को च्वाइस फिलिंग करना होगा. इस दौरान उन्हें अधिक से अधिक कॉलेजों और पाठ्यक्रमों का चयन करना होगा. 

3. अब उम्मीदवार सभी भरे गए विवरणों को ध्यान से देखें और भविष्य के लिए JoSAA काउंसलिंग विकल्प जमा करें. 

4. जोसा च्वाइस फिलिंग के आधार पर सीट आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. 

CSIR NET 2022: एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, एडमिट कार्ड मंगलवार को

Advertisement

Asia Cup 2022 के Final में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: Highway पर Black Spot कितने ख़तरनाक? | NDTV Reality Report