जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने का सुनहरा मौका, 30 नवंबर तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9 के लिए एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन टेस्ट की रजिस्ट्रेशन तारीख 30 नवंबर, 2021 तक बढ़ी
नई दिल्ली:

जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9 के लिए एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन टेस्ट (NVS Entrance test 2022) की रजिस्ट्रेशन तारीख अब 30 नवंबर 2021 कर दी गई है. इसलिए जो छात्र अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं, वो इस मौके का फायदे उठाएं और पंजीकरण करवा लें. 9वीं क्लास में एडिमिशन लेने की इच्छा रखने वाले छात्र 30 नवंबर 2021 तक एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

अगले साल आयोजित होगी एंट्रेंस परीक्षा

JNV कक्षा 9 में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना होता है. जो छात्र ये टेस्ट पास करते हैं, उनका ही एडमिशन किया जाता है. वहीं एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन अगले साल 09 अप्रैल को किया जाना है. ये परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगा. 

इस तरह से करें आवेदन (JNV Class 9 Admission 2022)

navodaya.gov.in लिंक पर जाए, यहां पर Click here to submit online application form for class IX Lateral Entry Selection Test 2022 लिखा हुआ दिखेगा. जिसपर आप क्लिक कर लें. यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिर मांगी गई जरूरी जानकारी भर कर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा. फॉर्म जमा करने के बाद उसे डाउनलोड जरूर करें.

कौन छात्र ले सकते हैं दाखिला

जवाहर नवोदय विद्यालय की क्लास 9 में एडमिशन लेने की आयु सीमा 13 से 16 साल की है. सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पास करने वाले छात्र 9वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिफिकेशन इस लिंक पर जाकर पढ़ें- JNV Class 9 Admission 2022 

Featured Video Of The Day
Bihar SIR BREAKING: Supreme Court का बिहार SIR पर बड़ा आदेश, कही ये बात | Bihar Elections 2025