JNV Class 6 Admission Test Postponed: जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) ने मिजोरम, नागालैंड, और मेघालय को छोड़कर सभी राज्यों में प्रशासनिक कारणों के चलते कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अपनी चयन परीक्षा (JNVST) 2021 को स्थगित कर दिया है. नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने 16 मई, 2020 को कक्षा 6 में प्रवेश के लिए JNVST परीक्षा निर्धारित की थी. हालांकि अब ये परीक्षा स्थगित हो गई है.
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि परीक्षा की नई तारीख को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 15 दिन पहले अधिसूचित किया जाएगा.
JNV प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और प्रत्येक राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाती है. परीक्षण दो घंटे के लिए होती है और इसे तीन सेक्शन में बांटा जाता है. प्रश्नपत्र में 100 अंकों के लिए 80 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते हैं.
परीक्षा में एक मेंटल एबिलिटी टेस्ट होता है, जिसमें 50 अंकों के लिए 40 प्रश्न होते हैं और इसके लिए 60 मिनट का समय मिलता है. इसके अलावा एक अरिथमेटिक टेस्ट और लैंग्वेज टेस्ट होता है, जिसमें प्रत्येक सेक्शन में 25 अंकों के लिए 20 प्रश्न होते हैं और 30 मिनट का समय मिलता है.
जवाहर नवोदय विद्यालयों की प्रवेश नीति के अनुसार, जिले में कम से कम 75 प्रतिशत सीटें ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों से चयनित उम्मीदवारों द्वारा भरी जाती हैं और बची हुई सीटें जिले की ओपन मेरिट से भरी जाती हैं.