JNUEE 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE 2022) का प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. जो छात्र जेएनयूईई 2022 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.ac.in से आंसर-की देख सकते हैं. JNUEE 2022 परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच किया गया था. जेएनयूईई आंसर-की के लिए उम्मीदवारों को जेएनयूईई आवेदन संख्या और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज का प्रयोग करना होगा. आंसर-की डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपने आंसर से आंसर-की का मिलान कर लें.
उम्मीदवारों को जेएनयूईई 2022 प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का अधिकार भी प्राप्त है. जो उम्मीदवार जेएनयूईई 2022 आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं, वे 200 रुपये प्रति प्रश्न चैलेंज फीस देकर आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति 20 दिसंबर को रात 11:50 बजे तक दर्ज कराई जा सकती हैं.
उम्मीदवारों द्वारा की दर्ज कराई गई चुनौतियों को एक्सपर्ट पैनल द्वारा वेरीफाइ किया जाएगा. उत्तर सही पाए जाने पर आंसर-की को संशोधित किया जाएगा. संशोधित अंतिम आंसर-की के आधार पर जेएनयूईई 2022 रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
JNUEE Answer Key 2022: कैसे डाउनलोड करें
1.जेएनयूईई की आधिकारिक साइट jnuexams.nta.ac.in पर जाएं.
2.जेएनयूईई आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
3.अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित लॉगिन विवरण दर्ज करें.
4.अंत में जेएनयूईई 2022 आंसर-की सबमिट करें और एक्सेस करें.
बोर्ड परीक्षाओं और जेईई मेन परीक्षा तिथियों में क्लैश, परीक्षा स्थगित करने की उठी मांग