JNU UG Admission 2022: लिस्ट-1 रिजल्ट में सफल हुए छात्रों के लिए सीटों को ब्लॉक करने का आखिरी मौका

JNU UG Admission 2022: जेएनयू सूची -1 परिणाम में सफल हुए छात्रों को सीट ब्लॉक करने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर लॉग इन करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
JNU UG Admission 2022: सीट को ब्लॉक करने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2022 है

JNU UG Admission 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की मेरिट लिस्ट के लिस्ट-1 रिजल्ट में योग्य उम्मदवारों के लिए सीटों को ब्लॉक करने की आज 23 अक्टूबर आखिरी तारीख है. यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट (यूजी) में 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए 21 अक्टूबर को दाखिले के लिए लिस्ट 1 का रिजल्ट और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (COP) जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय इस साल अपने पहले संस्करण में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के आधार पर छात्रों को UG कोर्स में प्रवेश दे रहा है. विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in है. जेएनयू सूची -1 परिणाम में शामिल उम्मीदवारों को सीटों को ब्लॉक करने के लिए वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने बीए में एडमिशन के लिए जारी की फर्स्ट मेरिट लिस्ट

जेएनयू द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, “CUET-UG 2022 के माध्यम से UG और COP कार्यक्रमों के लिए सूची 1 का परिणाम अब घोषित किया गया है. सीट को ब्लॉक करने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2022 है”.

यूजी, सीओपी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेएनयू रिजल्ट: कैसे देखें 

  • जेएनयू की वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं
  • महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग पर जाएं
  • सूची 1 टैब के निर्दिष्ट परिणाम पर क्लिक करें
  • लॉगिन विंडो पर, एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें और विवरण दर्ज करें 
  • सबमिट करें और जेएनयू मेरिट 2022 की जांच करें

विश्वविद्यालय ने अपने यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट-ऑफ स्कोर और रैंक भी जारी किया है. अरबी, चीनी, फ्रेंच, जर्मन, जापानी, कोरियाई, फारसी और स्पेनिश में बीए ऑनर्स प्रथम वर्ष सहित कार्यक्रमों के लिए जेएनयू कट-ऑफ स्कोर और रैंक जारी किए गए हैं.

इसरो का 'बाहुबली' रॉकेट 36 सैटेलाइट लॉन्च, जानिए क्यों खास है यह सैटेलाइट

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Lalu Yadav ने Nitish को कहा था 'BJP का पालतू', फिर क्यों मिलाया हाथ? | Varchasva
Topics mentioned in this article