JNUEE PhD Result 2021: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. पीएचडी प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र JNU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (Jawaharlal Nehru University Entrance Examination, JNUEE Result 2021) का आयोजन 20 सितंबर, 2021 को हुआ था और छात्र काफी समय से परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे. जो कि अब जारी कर दिए गए हैं. जेएनयूईई पीएचडी परीक्षा (JNUEE PhD Result 2021) में पास हुए छात्रों को वाइवा-वॉयस राउंड के लिए बुलाया जाएगा. वाइवा-वॉयस राउंड के बाद अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी और उसके आधार पर ही छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा.
इस तरह से चेक करें नतीजे (JNUEE PhD Result 2021)
1.जेएनयूईई पीएचडी (JNUEE PhD Result) के नतीजे देखने के लिए jnuee.jnu.ac.in लिंक पर जाए. इस लिंक पर जाकर आपको JNUEE PhD Result 2021 लिखा हुआ दिखेगा. इसपर क्लिक कर दें.
2.क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें आपसे Application number and Date of birth भरने को कहा जाएगा. ये जानकारी भरते ही JNUEE PhD result दिख जाएगा.
कब होगा वाइवा-वॉयस राउंड
जेएनयू पीएचडी वाइवा-वॉयस राउंड का आयोजन 26 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच निर्धारित किया गया है. कुछ दिनों में ही वाइवा-वॉयस राउंड से जुड़ी सारी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. वहीं पीएचडी कार्यक्रमों की मेरिट सूची को 70:30 के अनुपात के आधार पर तैयार किया जाएगा. सीबीटी स्कोर का 70 फीसदी और वाइवा राउंड का 30 फीसदी वेटेज होगा.
नतीजों से जुड़ा कोई भी सवाल पूछने के लिए आप हेल्पलाइन: 7204459208 और ईमेल: jnueehelpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.